रोज 1 महीने तक लगातार गाजर का जूस पिएंगे, तो क्या होगा? एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान

Last Updated:

Drinking Carrot Juice for a Month: अगर आप 1 महीने तक रोज गाजर का जूस पीते हैं, तो इससे आंखों की रोशनी, स्किन की चमक, इम्यूनिटी, हार्ट हेल्थ और वजन घटाने में मदद मिलती है. हालांकि इसका हद से ज्यादा सेवन न करें.

गाजर का जूस पीने से स्किन पर चमक आ सकती है.

हाइलाइट्स

  • गाजर का जूस पीने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.
  • गाजर का जूस स्किन को ग्लोइंग बना सकता है.
  • गाजर का जूस इम्यूनिटी के लिए भी बढ़िया है.
Carrot Juice Benefits: गाजर को आंखों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसका जूस भी पोषक तत्वों से भरपूर होता है. गाजर का जूस न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन A, C, K, पोटैशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. कई लोग सुबह खाली पेट गाजर का जूस पीना पसंद करते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप 1 महीने तक रोजाना इसे पीते हैं, तो इसका शरीर पर क्या असर पड़ेगा? ऐसा करना सेहत के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक. चलिए इस बारे में एक्सपर्ट से ही जान लेते हैं.

नोएडा के डाइट मंत्रा क्लीनिक की सीनियर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा ने News18 को बताया कि गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन शरीर में जाकर विटामिन A में बदल जाता है, जो आंखों की रोशनी को तेज करने में मदद करता है. लगातार 1 महीने तक रोज गाजर का जूस पीने से आंखों की ड्राइनेस, धुंधलापन और नाइट ब्लाइंडनेस जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं. साथ ही यह जूस स्किन को ग्लोइंग बनाता है और मुंहासों की समस्या में राहत देता है.

एक्सपर्ट के मुताबिक गाजर का जूस एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C से भरपूर होता है, जो शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है. नियमित सेवन करने से संक्रमण से लड़ने की ताकत बढ़ती है और वायरल बीमारियों से भी बचाव होता है. बदलते मौसम में इम्यूनिटी मजबूत करनी है, तो गाजर का जूस एक बेहतरीन विकल्प है. इसके अलावा पोटैशियम और फाइबर से भरपूर गाजर का जूस हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करता है और कोलेस्ट्रॉल को घटाता है. गाजर में मौजूद तत्व लिवर को डिटॉक्स करते हैं और फैटी लिवर की समस्या से राहत दिला सकते हैं.

डाइटिशियन की मानें तो गाजर का जूस लो-कैलोरी और हाई-फाइबर वाला होता है. यह लंबे समय तक पेट भरा रखता है, जिससे ओवरइटिंग नहीं होती. रोज सुबह गाजर का जूस पीने से पाचन बेहतर होता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे वजन घटाने की प्रक्रिया को गति मिलती है. वेट लॉस की कोशिश कर रहे लोगों के लिए गाजर का जूस बेहद लाभकारी हो सकता है.

डाइटिशियन कामिनी ने बताया कि गाजर का जूस कई फायदे देता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में गाजर का जूस पीने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. रोज ज्यादा मात्रा में बीटा-कैरोटीन लेने से त्वचा का रंग पीला या नारंगी हो सकता है. इस कंडीशन को कैरटोनेमिया (carotenemia) कहा जाता है. इसके अलावा डायबिटीज मरीजों को डॉक्टर की सलाह से ही गाजर का जूस पीना चाहिए, क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर भी होती है. गाजर का जूस अगर रोज एक गिलास सुबह खाली पेट या नाश्ते के साथ पिया जाए, तो यह शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

रोज 1 महीने तक लगातार गाजर का जूस पिएंगे, तो क्या होगा? एक्सपर्ट से जानें

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *