Last Updated:
Drinking Carrot Juice for a Month: अगर आप 1 महीने तक रोज गाजर का जूस पीते हैं, तो इससे आंखों की रोशनी, स्किन की चमक, इम्यूनिटी, हार्ट हेल्थ और वजन घटाने में मदद मिलती है. हालांकि इसका हद से ज्यादा सेवन न करें.
हाइलाइट्स
- गाजर का जूस पीने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.
- गाजर का जूस स्किन को ग्लोइंग बना सकता है.
- गाजर का जूस इम्यूनिटी के लिए भी बढ़िया है.
नोएडा के डाइट मंत्रा क्लीनिक की सीनियर डाइटिशियन कामिनी सिन्हा ने News18 को बताया कि गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन शरीर में जाकर विटामिन A में बदल जाता है, जो आंखों की रोशनी को तेज करने में मदद करता है. लगातार 1 महीने तक रोज गाजर का जूस पीने से आंखों की ड्राइनेस, धुंधलापन और नाइट ब्लाइंडनेस जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं. साथ ही यह जूस स्किन को ग्लोइंग बनाता है और मुंहासों की समस्या में राहत देता है.
डाइटिशियन की मानें तो गाजर का जूस लो-कैलोरी और हाई-फाइबर वाला होता है. यह लंबे समय तक पेट भरा रखता है, जिससे ओवरइटिंग नहीं होती. रोज सुबह गाजर का जूस पीने से पाचन बेहतर होता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे वजन घटाने की प्रक्रिया को गति मिलती है. वेट लॉस की कोशिश कर रहे लोगों के लिए गाजर का जूस बेहद लाभकारी हो सकता है.
डाइटिशियन कामिनी ने बताया कि गाजर का जूस कई फायदे देता है, लेकिन ज्यादा मात्रा में गाजर का जूस पीने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. रोज ज्यादा मात्रा में बीटा-कैरोटीन लेने से त्वचा का रंग पीला या नारंगी हो सकता है. इस कंडीशन को कैरटोनेमिया (carotenemia) कहा जाता है. इसके अलावा डायबिटीज मरीजों को डॉक्टर की सलाह से ही गाजर का जूस पीना चाहिए, क्योंकि इसमें नेचुरल शुगर भी होती है. गाजर का जूस अगर रोज एक गिलास सुबह खाली पेट या नाश्ते के साथ पिया जाए, तो यह शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें