बंदरों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 5 कारगर तरीके.. आपके घर के आसपास भी नहीं भटकेंगे बंदर

Last Updated:

Kangra News: आए दिन खबरें सुनने को मिलती है कि बंदरों ने किसी व्यक्ति पर अटैक कर उसे घायल कर दिया. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिनके माध्यम से आप इन बंदरों को आसानी से भगा सकते हैं. 

हाइलाइट्स

  • गुलेल का इस्तेमाल करें, बंदर डरकर भाग जाएंगे.
  • गेंदे के फूल लगाएं, बंदर पास नहीं आएंगे.
  • पटाखे चलाएं, बंदर शोर से डरकर भागेंगे.
कांगड़ा: गांव हो या शहर, गली हो या मोहल्ला आजकल बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है. बंदर लोगों को परेशान करते हैं और आए दिन खबरें सुनने को मिलती है कि बंदरों ने किसी व्यक्ति पर अटैक कर उसे घायल कर दिया या कहीं किसी सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिनके माध्यम से आप इन बंदरों को आसानी से भगा सकते हैं.

1. घर में रखें गुलेल : अगर आपके घर के आसपास बंदरों का आतंक काफी ज्यादा है तो आप गुलेल का इस्तेमाल कर बंदरों को भगा सकते हैं. इसके लिए आप छोटे-छोटे पत्थर लेकर उनपर चलाएं जिससे बंदर भाग जाएंगे. वैसे कोशिश करें कि पहले उन्हें डराकर भगाएं.

2. गेंदे के फूल लगाएं : ऐसा पाया जाता है कि बंदर गेंदे के फूल के नजदीक नहीं आते और ना ही उसे नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में आप अपने घर के चारों ओर गेंदे के फूल लगाकर बंदरों को घर पर आने से रोक सकते हैं. इससे आपको बंदरों की समस्या से भी निजात मिल जाएगी और आपके आसपास एक सुंदर वातावरण भी बन जाएगा.

3. पटाखे करें: अक्सर देखा गया है कि बंदर अधिक शोर शराबे से दूर भागते हैं. ऐसे में जब आप बंदरों को भगाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल करते हैं, तो वह डर के मारे भाग जाते हैं और दोबारा उस क्षेत्र में नहीं आते.

4. मशीन गन का करें इस्तेमाल

बाजार में ऐसे कई मशीन गन आते हैं, जिनकी आवाज और प्लास्टिक की गोलियों से बंदरों को बहुत डर लगता है. अगर आप इन मशीन गन का इस्तेमाल करें, तो बंदर आपके घर का रास्ता भूल जाएंगे और आसपास भी नहीं भटकेंगे.

जानकारी के अनुसार पाया गया कि मिर्ची पाउडर का पानी में घोल बनाकर जब आप बंदरों के ऊपर फेंकते हैं, तो इसके बाद वह तुरंत भाग जाते हैं और दोबारा आपको परेशान नहीं करते हैं, इसलिए आप इस उपाय को भी अपना कर बंदरों को दूर भगा सकते हैं.

homelifestyle

बंदरों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 5 कारगर तरीके.. घर के आसपास भी नहीं भटकेंगे

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *