Last Updated:
Kangra News: आए दिन खबरें सुनने को मिलती है कि बंदरों ने किसी व्यक्ति पर अटैक कर उसे घायल कर दिया. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिनके माध्यम से आप इन बंदरों को आसानी से भगा सकते हैं.
हाइलाइट्स
- गुलेल का इस्तेमाल करें, बंदर डरकर भाग जाएंगे.
- गेंदे के फूल लगाएं, बंदर पास नहीं आएंगे.
- पटाखे चलाएं, बंदर शोर से डरकर भागेंगे.
1. घर में रखें गुलेल : अगर आपके घर के आसपास बंदरों का आतंक काफी ज्यादा है तो आप गुलेल का इस्तेमाल कर बंदरों को भगा सकते हैं. इसके लिए आप छोटे-छोटे पत्थर लेकर उनपर चलाएं जिससे बंदर भाग जाएंगे. वैसे कोशिश करें कि पहले उन्हें डराकर भगाएं.
3. पटाखे करें: अक्सर देखा गया है कि बंदर अधिक शोर शराबे से दूर भागते हैं. ऐसे में जब आप बंदरों को भगाने के लिए पटाखों का इस्तेमाल करते हैं, तो वह डर के मारे भाग जाते हैं और दोबारा उस क्षेत्र में नहीं आते.
बाजार में ऐसे कई मशीन गन आते हैं, जिनकी आवाज और प्लास्टिक की गोलियों से बंदरों को बहुत डर लगता है. अगर आप इन मशीन गन का इस्तेमाल करें, तो बंदर आपके घर का रास्ता भूल जाएंगे और आसपास भी नहीं भटकेंगे.
जानकारी के अनुसार पाया गया कि मिर्ची पाउडर का पानी में घोल बनाकर जब आप बंदरों के ऊपर फेंकते हैं, तो इसके बाद वह तुरंत भाग जाते हैं और दोबारा आपको परेशान नहीं करते हैं, इसलिए आप इस उपाय को भी अपना कर बंदरों को दूर भगा सकते हैं.
.