एड़ी फटने की समस्या से परेशान? अपनाएं ये आसान टिप्स, होंठ होंगे मुलायम

Last Updated:

सर्दियों की शुरुआत होते ही ठंडी हवाओं के कारण होंठ फटना, एड़ियों का फटना और चेहरे पर ड्राईनेस जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. यह समस्या न केवल असुविधाजनक होती है बल्कि त्वचा की नमी और स्वास्थ्य पर भी असर डालती है. ऐसे में सुबह नाभि में सरसों या नारियल के तेल की दो बूंदें डालना बेहद आसान और असरदार उपाय है. यह तरीका त्वचा को अंदर से पोषण देता है और होंठ, एड़ियों और चेहरे की ड्राईनेस से राहत दिलाने में मदद करता है.

सर्दियों में ठंडी और शुष्क हवा के कारण अधिकांश लोगों के होंठ फटने, एड़ियों में दरार और चेहरे की त्वचा में रूखापन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. इन परेशानियों से राहत पाने के लिए एक आसान उपाय है. सुबह नाभि में सरसों या नारियल के तेल की दो बूंदें डालना. यह न केवल त्वचा को अंदर से पोषण देता है, बल्कि होंठ को मुलायम और चेहरे को दमकता बनाता है.

सर्दियों मे शुरू होते ही होंठ फटना, एड़ी फटने की समस्या से ठीक होने के लिए अपनाएं घरेलु उपाय,

सर्दियों की ठंडी हवाओं के कारण होंठ फटना आम समस्या बन गई है, और अक्सर लोग इन्हें चाटकर और बिगाड़ देते हैं. ग्रामीणों के अनुसार, इस समस्या से बचने और होंठों को मुलायम रखने का आसान तरीका है. सोने से पहले होंठों पर देशी घी, सरसों का तेल या नारियल का तेल लगाना. साथ ही, नाभि में दो बूंदें सरसों का तेल डालने से चेहरे की त्वचा भी मुलायम और पोषित रहती है.

सर्दियों मे शुरू होते ही होंठ फटना, एड़ी फटने की समस्या से ठीक होने के लिए अपनाएं घरेलु उपाय,

एलोवेरा जेल को होंठों पर लगाने से फटना और जलन जैसी समस्याओं में राहत मिलती है. इसमें मौजूद ठंडक देने वाले गुण होंठों को ठंडक और आराम प्रदान करते हैं, साथ ही होंठों को फटने से बचाते हैं.

सर्दियों मे शुरू होते ही होंठ फटना, एड़ी फटने की समस्या से ठीक होने के लिए अपनाएं घरेलु उपाय,

सर्दियों में फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए एक आसान घरेलू उपाय है मोमबत्ती का इस्तेमाल. मोमबत्ती को पिघलाकर हल्का गुनगुना कर लें और इसे फटी एड़ियों पर लगाएं. इससे त्वचा को तुरंत राहत मिलती है और एड़ियों की खुरदराहट कम होती है.

सर्दियों मे शुरू होते ही होंठ फटना, एड़ी फटने की समस्या से ठीक होने के लिए अपनाएं घरेलु उपाय,

सर्दियों में चेहरे की ड्राईनेस से राहत पाने के लिए एलोवेरा का उपयोग फायदेमंद है. एलोवेरा की पत्ती के ऊपरी हिस्से को छीलकर अंदर का जेल निकालें और दिन में दो-तीन बार इसे चेहरे पर लगाएं. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को मुलायम, सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाए रखते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

एड़ी फटने की समस्या से परेशान? अपनाएं ये आसान टिप्स, होंठ होंगे मुलायम

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *