दरवाजा और गेट खोलते-बंद करते समय कर रहा आवाज, तो अपनाएं ये आसान उपाय, खत्म हो जाएगी समस्या

Last Updated:

Home Hacks: बारिश में लोहे के गेट और लकड़ी के दरवाजे जंग और तनाव से जाम हो जाते हैं. एक्सपर्ट अनिल कुमार ने लोकल 18 को बताया कि नियमित सफाई और सही लुब्रिकेंट से समस्या हल हो सकती है.

बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में बारिश की बूंदें हमारे लोहे के गेट और लकड़ी के दरवाजे पर भी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोहे के गेट में जहां से  जंग लग जाता  है और गेट खोलने और बंद करते हुए हमारा दरवाजा आवाज करने लगता है और काफी कठिनाई से खुलता और बंद होता है. ऐसे में आज हमको आपको एक ऐसी देसी उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिनका यदि आपने प्रयोग कर लिया तो आपका दरवाजा आसानी से खुलेगा और बंद होगा तो आईए जानते हैं आखिर क्या है ये देसी उपाय….

आवाज आने की यह है असल वजह 
एक्सपर्ट अनिल कुमार ने लोकल 18 से बताया कि बारिश के मौसम में पानी की बूंदे और वातावरण में नमी के कारण लोहे के गेट में जंग लग जाता है, जिसकी वजह से गेट जाम की समस्या से जूझने लगता है. इसके साथ ही लकड़ी के दरवाजों पर पानी पड़ने की वजह से उसमें तनाव हो जाता है या फिर वह सिकुड़ जाते हैं, जिसकी वजह से उनमें चुहुक चुहुक जैसी आवाज की समस्या होने लगती है.

इस वजह से भी हो जाता है गेट खराब 
इसके साथ ही धुरा घिसने की वजह से भी गेट आसानी से नहीं खुलता और उसको खोलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि धुरे में अच्छी पॉलिशिंग ना होने की वजह से भी उसमें जंग लग जाता है और दरवाज़े आसानी से नहीं खुल पाते.

करें यह उपाय 
एक्सपर्ट ने बताया कि हमें बारिश के मौसम में जंग लगे हुए दरवाजों के धुरों में हो रही समस्या के निवारण के लिए कुछ आसान से उपाय करने चाहिए जैसे धुरों की नियमित रूप से सफाई करते रहना चाहिए, जिस स्थान पर दरवाजे के लोड रहता है. उसको भी साफ सुथरा रखना चाहिए.

लुब्रिकेंट इस्तेमाल करते हुए रखें ध्यान 
जब दरवाजा ना खुले और जाम की समस्या दिखे तो ऐसे में हमें लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन कुछ लोग घर में रखे हुए सरसों नारियल आदि का तेल इस्तेमाल करते हैं जबकि यह धूल को खींचने वाले तेल होते हैं जो कुछ समय बाद दरवाज़े के धुरों को और अधिक जाम कर देते हैं. ऐसे में हमें लुब्रिकेंट का सही इस्तेमाल करना चाहिए.

Lalit Bhatt

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ें

homelifestyle

दरवाजा और गेट खोलते-बंद करते समय कर रहा आवाज, तो अपनाएं ये आसान उपाय

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *