Last Updated:
Depression and Birth Season: एक हालिया स्टडी में खुलासा हुआ है कि गर्मियों में पैदा होने वाले पुरुषों को अपने जीवनकाल में डिप्रेशन का खतरा ज्यादा होता है. वैज्ञानिकों की मानें तो महिलाओं में इस तरह के खतरे नहीं…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गर्मी में जन्मे पुरुषों में डिप्रेशन का खतरा ज्यादा.
- महिलाओं में डिप्रेशन का कोई सीजनल पैटर्न नहीं.
- डिप्रेशन के मामले युवाओं में गंभीर होते जा रहे हैं.
स्टडी में शामिल 84% लोगों में डिप्रेशन के लक्षण और 66% में एंजायटी के लक्षण पाए गए. यह आंकड़े दिखाते हैं कि युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं गंभीर होती जा रही हैं, चाहें उनका जन्म किसी भी मौसम में क्यों न हुआ हो. हालांकि इस स्टडी में यह भी पाया गया कि डिप्रेशन के मामले गर्मी में जन्मे पुरुषों में अधिक थे. PHQ-9 स्केल पर गर्मी के मौसम में जन्मे 78 पुरुषों को मिनिमल, माइल्ड, मॉडरेट, मॉडरेटली सीवियर और सीवियर डिप्रेशन की कैटेगरी में रखा गया. हालांकि महिलाओं में ऐसा कोई सीजनल पैटर्न नहीं मिला और न ही एंजायटी के मामले किसी खास मौसम से जुड़े पाए गए.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें