आप भी WiFi रातभर चालू रखते हैं तो पढ़ लें यह खबर, कितनी होती है बिजली खपत, जानकर होश उड़ जाएंगे

क्या आप रात को सोते वक्त अपना वाई-फाई चालू छोड़ देते हैं? यह सवाल कई लोगों के मन में आता है कि क्या रात में वाई-फाई राउटर को बंद करने से बिजली की बचत होती है और क्या ऐसा करना तकनीकी रूप से सही है? आइए जानते हैं कि इस पर तकनीकी विशेषज्ञ और ऊर्जा विशेषज्ञ क्या कहते हैं.

राउटर कितनी बिजली खपत करता है?

वाई-फाई राउटर की बिजली खपत बहुत ही कम होती है. आमतौर पर एक राउटर 5 से 20 वॉट बिजली की खपत करता है. अगर इसे रात में बंद भी कर दिया जाए, तो महीने के अंत में बिजली बिल में कोई खास फर्क नहीं पड़ता.

उदाहरण के तौर पर, अगर कोई राउटर 10 वॉट की औसत खपत करता है, तो 24 घंटे में वह लगभग 0.24 यूनिट बिजली खर्च करता है. यानी महीनेभर में करीब 7.2 यूनिट. अगर इसे रोज 8 घंटे (रातभर) बंद किया जाए, तो कुल बचत सिर्फ 2.4 यूनिट प्रति माह होगी – जो मौजूदा रेट से ₹20-₹30 के आसपास बैठेगी.

क्यों नहीं करना चाहिए वाई-फाई बंद?

तकनीकी जानकारों के मुताबिक, वाई-फाई राउटर को बार-बार बंद और चालू करने से उसकी कार्यक्षमता और जीवनकाल पर असर पड़ सकता है. राउटर को 24/7 चलने के लिए ही डिज़ाइन किया गया होता है.

फर्मवेयर अपडेट: रात के समय इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) राउटर पर महत्वपूर्ण सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस अपडेट भेजते हैं. राउटर बंद होने से ये अपडेट मिस हो सकते हैं.

स्मार्ट डिवाइसेस पर असर: आजकल कई स्मार्ट डिवाइस जैसे स्मार्ट थर्मोस्टैट, डोरबेल कैमरा, वॉयस असिस्टेंट्स आदि वाई-फाई से जुड़े होते हैं। रात में राउटर बंद करने से ये काम करना बंद कर सकते हैं या उनकी सेटिंग्स प्रभावित हो सकती हैं.

नेटवर्क स्टेबिलिटी: बार-बार राउटर बंद करने से नेटवर्क की हेल्थ पर असर पड़ता है, जिससे स्लो इंटरनेट या कनेक्टिविटी की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

क्या करना चाहिए?

अगर आपका मकसद सिर्फ बिजली बचाना है, तो वाई-फाई बंद करने की बजाय ये उपाय ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं:

-पुराने राउटर की जगह एनर्जी-एफिशिएंट राउटर लें

-गेस्ट नेटवर्क को बंद करें अगर ज़रूरत न हो.

-रात में अनावश्यक डिवाइस जैसे कि टीवी, गेमिंग कंसोल वगैरह को वाई-फाई से डिस्कनेक्ट कर दें.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *