Last Updated:
Success Story: रांची में वर्षा और सेबुरु ‘चॉइस ऑफ क्लाउड’ बुटीक चलाती हैं. 20 साल की दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदलने वाली है. 22 साल की उम्र में बिजनेस शुरू कर सफलता पाई.
हाइलाइट्स
- वर्षा और सेबुरु ने बैंक लोन लेकर बुटीक शुरू किया.
- दोनों 22 साल की उम्र में फैशन वर्ल्ड में सफल हुईं.
- उनका बुटीक ‘चॉइस ऑफ क्लाउड’ रांची में प्रसिद्ध है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में ‘चॉइस ऑफ क्लाउड’ नाम का बुटीक चलता है, जिसे वर्षा और सेबुरु चलाती हैं. ये दोनों बेस्ट फ्रेंड हैं और देखने में लगता है कि ये दोनों बहनें ही हैं. वहीं, वर्षा कहती हैं कि उनके बीच प्यार इतना गहरा है कि पिछले 20 साल से वे साथ हैं. वे हर जगह साथ में जाते हैं और कभी अलग नहीं हुए हैं.
दोस्ती बदल रही रिश्तों में
वर्षा ने लोकल 18 को बताया कि वे एक-दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ रहती हैं. अगर किसी की जिंदगी में कोई घटना हो जाए या तकलीफ हो तो वे ऐसे साथ खड़े रहते हैं. जैसे सगे रिश्तेदार हों. वर्षा ने बताया कि सेबुरु उनकी होने वाली भाभी हैं और वे सेबुरु की होने वाली ननद हैं. उनकी दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदलने वाली है.
बिजनेस शुरू करने पर ताने
वर्षा ने बताया कि जब उन्होंने बिजनेस शुरू किया तो लोगों ने ताने मारे कि वह बिजनेस कैसे करेंगी, पूंजी कहां से आएगी. उन्होंने किसी से ₹1 भी नहीं लिया और बैंक लोन लिया. वे दोनों मिलकर सोचा कि किसी पर बोझ नहीं बनना है. इसलिए बिजनेस और पैसा दोनों उनका ही है. आज उनके बुटीक में कोरियन, वेस्टर्न, इंडियन, ट्रेडिशनल और बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसा आउटफिट मिलता है. वह पूरे भारत में घूमते हैं और हर राज्य के स्पेशल कपड़े लेकर आते हैं या फिर उसे तरीके से बनवाते हैं.
22 साल की उम्र में ही सफलता
वहीं, सेबुरु बताती हैं कि वे दोनों 22 साल की उम्र की हैं और आज अपना खुद का बिजनेस चला रही हैं. उनके बुटीक में ऐसा माल आता है, जो पूरे रांची में कहीं और नहीं मिलेगा. यही कारण है कि उनके ग्राहक पेटेंट कस्टमर बन जाते हैं. अब उनके यहां झारखंड से बाहर के भी आर्डर आने लगे हैं. लोग उन्हें साथ देख कर कहते हैं कि वह दोनों बहनें हैं, और उन्हें बार-बार बताना पड़ता है कि वे दोनों दोस्त हैं.
.