बारिश में फ्रिज की दीवारों पर जम रही है नमी? तो अपनाएं ये 5 टिप्स और बचाएं खाना और सेहत

Last Updated:

Rainy Season Fridge Care Tips: मानसून में फ्रिज की देखभाल जितनी जरूरी है, उतनी ही आसान भी. बस थोड़ी सी सावधानी और ये 5 उपाय अपनाकर आप अपने फ्रिज को नमी, बदबू और फफूंद से बचा सकती हैं. इससे न सिर्फ आपके खाने की …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • बारिश में फ्रिज बार-बार न खोलें.
  • फ्रिज को पूरी तरह न भरें, थोड़ी जगह छोड़ें.
  • फ्रिज में बेकिंग सोडा रखें, नमी और गंध कम होगी.
Rainy Season Fridge Care Tips: बारिश का मौसम आते ही घर की हर कोने में नमी और सीलन की परेशानी शुरू हो जाती है. दीवारें गीली होने लगती हैं, कपड़ों में अजीब सी गंध आने लगती है और अगर सबसे ज़्यादा किसी पर असर पड़ता है तो वह है हमारा फ्रिज. कई लोग महसूस करते हैं कि मानसून में फ्रिज खोलते ही उसमें से बदबू आती है, अंदर चीजें जल्दी खराब हो जाती हैं और फ्रिज की दीवारों पर पानी की बूंदें नजर आने लगती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण होता है बढ़ी हुई नमी और हमारी कुछ छोटी-छोटी गलतियां, अगर समय रहते इन बातों का ध्यान रख लिया जाए तो फ्रिज को इस मौसम में भी ताजा और साफ रखा जा सकता है. आइए जानते हैं बारिश के मौसम में फ्रिज की नमी से निपटने के 5 आसान उपाय.

1. बार-बार फ्रिज न खोलें
मानसून में बाहर की हवा में नमी पहले से ही ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप बार-बार फ्रिज खोलते हैं तो वही नम हवा अंदर चली जाती है. इससे फ्रिज की दीवारों पर पानी जमने लगता है और अंदर रखी चीजें जल्दी खराब होने लगती हैं. कोशिश करें कि एक ही बार में फ्रिज से सारी जरूरत की चीजें निकाल लें और बेवजह उसे खोलने से बचें.

2. फ्रिज को पूरी तरह न भरें
अक्सर लोग सोचते हैं कि ज्यादा सामान रखने से चीजें सुरक्षित रहेंगी, लेकिन इससे फ्रिज में हवा का बहाव रुक जाता है. नतीजा ये होता है कि अंदर की नमी बाहर नहीं निकल पाती और सब्जियों से लेकर डिब्बों तक हर चीज पर उसका असर दिखने लगता है. कोशिश करें कि फ्रिज में थोड़ा खाली स्पेस रखें ताकि ठंडी हवा हर कोने में पहुंच सके.

3. बेकिंग सोडा है मददगार
बेकिंग सोडा नमी सोखने का एक बेहतरीन तरीका है. आप एक खुली कटोरी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर फ्रिज के कोने में रख दें. यह न केवल नमी को कम करेगा, बल्कि अंदर की गंध को भी दूर करेगा. हर 10-15 दिन में इस कटोरी को बदलते रहें ताकि इसका असर बना रहे.

5. डोर सील की जांच जरूरी है
कई बार फ्रिज की नमी का कारण दरवाजे की सील होती है, अगर सील ढीली, फटी या गंदी हो तो फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद नहीं होता, जिससे बाहर की नमी अंदर घुस जाती है. इसे रोकने के लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर सील को चेक करें, अगर जरूरत हो तो उसे बदलवा लें.

homelifestyle

बारिश में फ्रिज की दीवारों पर जम रही है नमी? तो अपनाएं 5 टिप्स और बचाएं खाना

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *