सर्दियों में अगर नल का पानी ठंडा आता है! टंकी को गरम रखने के लिए ये उपाय…

सर्दियां शुरू होते ही एक परेशानी हर घर में देखने को मिलती, टंकी का बर्फ जैसा ठंडा पानी! नहाने से लेकर बर्तन धोने तक, हर काम मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर आप थोड़ी समझदारी दिखाएं, तो बिना ज्यादा खर्च किए टंकी का पानी कुछ हद तक गर्म रखा जा सकता है. चलिए जानते हैं कुछ आसान, देसी और काम के उपाय:

टंकी को ढकना सबसे आसान उपाय है
ठंड में सबसे पहले कोशिश करें कि आपकी टंकी खुली न रहे. उसे अच्छी तरह कवर करके रखें. आप थर्माकोल शीट, फोम शीट, या गननी के बोरे (पुराने बोरों) से टंकी को चारों तरफ से लपेट सकते हैं. इससे ठंडी हवा टंकी तक नहीं पहुंचेगी और पानी जल्दी ठंडा नहीं होगा. अगर टंकी का ढक्कन ढीला है, तो उसे टेप या रस्सी से कसकर बांध दें.

टंकी को धूप वाली जगह पर रखें
अगर आपकी टंकी छत पर है तो कोशिश करें कि उस पर दिन में कुछ घंटे धूप जरूर पड़े. अगर टंकी हमेशा छांव में रहती है, तो सर्दियों में पानी और भी ठंडा हो जाता है. आप एक और काम कर सकते हैं, टंकी को काले रंग से पेंट कर दें. काला रंग धूप को ज्यादा सोखता है, जिससे टंकी के अंदर का पानी थोड़ा गर्म रहता है.

ठंडी हवा और ओस से बचाएं
सर्दियों की रात में ओस और तेज ठंडी हवा टंकी को ठंडा कर देती है. इससे बचने के लिए टंकी के ऊपर टीन की छत, लकड़ी का शेड या तिरपाल लगा सकते हैं. यह न सिर्फ ठंड से बचाएगा, बल्कि धूल और पक्षियों की गंदगी से भी सुरक्षा देगा.

पाइपलाइन में मिक्सिंग सिस्टम लगवाएं
अगर आपके घर में गीजर या सोलर वाटर हीटर है, तो मिक्सिंग वाल्व सिस्टम लगवा सकते हैं. इससे ठंडे और गर्म पानी का बैलेंस बना रहेगा. आप चाहें तो बाथरूम के लिए अलग लाइन भी बना सकते हैं जिसमें थोड़ा गर्म पानी आता रहे.

सोलर वाटर हीटर या ब्लैक पाइप का देसी जुगाड़
अगर आप थोड़ा इनोवेटिव हैं, तो सोलर हीटर या ब्लैक पाइप का देसी तरीका आजमाएं. छत पर काली पाइप फिट कर दें और उसे धूप में रहने दें. जब धूप उस पर पड़ेगी तो पाइप के अंदर का पानी अपने आप गर्म हो जाएगा. इसी पानी को आप टंकी में भेज सकते हैं या सीधे बाथरूम तक ले जा सकते हैं.

सस्ता और देसी DIY तरीका (200 में जुगाड़)
अगर बजट कम है तो टंकी के चारों ओर पुराने कंबल या गद्दे का कपड़ा लपेट दें और ऊपर से प्लास्टिक शीट डाल दें. यह बिल्कुल देसी तरीका है, लेकिन असरदार है. इससे टंकी के अंदर का तापमान सामान्य से 57 डिग्री ज्यादा रह सकता है

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *