ICC Rankings: आईसीसी ने ताजा पुरुष वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग जारी की है. इस बार की रैकिंग में एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. खासकर अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-2 पायदान पर कब्जा किया है. वहीं जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी भी शीर्ष 5 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इस लिस्ट में हैरान करने वाली बात ये है की टॉप 5 की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नही है. आइए जानते हैं कौन सा खिलाड़ी किस पायदान पर है,
अजमतुल्लाह उमरजई – अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के युवा ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई 296 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2025 में लाहौर में दमदार प्रदर्शन कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है. यह उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा मुकाम माना जा रहा है.
मोहम्मद नबी- अफगानिस्तान
अनुभवी ऑलराउंडर और अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी 292 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. नबी लंबे समय से अफगान टीम की रीढ़ रहे हैं. 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में उन्होंने करियर की बेस्ट 350 रेटिंग हासिल की थी.
सिकंदर रजा- जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा 290 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. वे अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से लगातार बेहतरीन योगदान दे रहे हैं. 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ बुलावायो में उन्होंने 299 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की थी.
मेहदी हसन मिराज- बांग्लादेश
बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज 249 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ मीरपुर में करियर की सर्वश्रेष्ठ 295 रेटिंग हासिल की थी.
माइकल ब्रेसवेल- न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल 246 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 2025 में बे ओवल में उन्होंने करियर की बेस्ट रेटिंग दर्ज की थी.
.