कभी-कभी जीवन ऐसे मोड़ पर ले आता है, जहां रिश्तों की बुनियाद ही हिल जाती है. एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है, जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती है कि कितनी गहरी विडंबना और दुख हो सकता है रिश्तों में. एक महिला कई सालों बाद अनजाने में उसी बेटे से शादी कर बैठी, जिसे वह सालों पहले छोड़ चुकी थी. यह कहानी न केवल एक मां से पत्नी बनने तक की यात्रा है, बल्कि एक ऐसी त्रासदी है, जो प्यार, अज्ञानता और खून के रिश्तों की अनिवार्यता को उजागर करती है.
महिला की जिंदगी शुरू से ही संघर्षों से भरी रही. आर्थिक तंगी ने उसे इस कदम मजबूर कर दिया कि वह अपने नवजात बेटे को गोद दे दे. जन्म के तुरंत बाद उसने बच्चे को एक उम्मीद भरे भविष्य की तलाश में छोड़ दिया, लेकिन अपने दिल के एक हिस्से को भी छोड़ दिया. उस वक्त शायद उसे यह अंदाजा भी नहीं था कि यह फैसला उसकी जिंदगी को किस मोड़ पर ले आएगा. बच्चे को गोद देने के बाद दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं रहा, और समय ने दोनों को एक-दूसरे से दूर कर दिया.
कई दशकों बाद, जब बेटा जवान हो चुका था, जीवन ने एक अनोखा मोड़ लिया. महिला और उसका बेटा एक-दूसरे से मिले, तब उन्हें अपने रिश्ते की सच्चाई का कोई अंदाजा नहीं था. दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए, जो उनकी जिंदगी में खुशियों का नया सवेरा लेकर आए. लेकिन इस प्यार और खुशियों के पीछे एक दुखद सच्चाई छुपी थी, जिसका अंदाजा उन्हें नहीं था.
जब बच्चों के भविष्य को लेकर कानूनी सलाह लेने के दौरान उन्होंने डीएनए टेस्ट करवाया, तो उनकी जिंदगी पलभर में बदल गई. रिपोर्ट ने खुलासा किया कि महिला का पति दरअसल उसका जैविक बेटा ही है, जिसे उसने 36 साल पहले जन्म दिया था. यह खुलासा इतना भयावह था कि उनके दुनिया भरभराकर गिर पड़ी.
महिला ने बताया कि वह 2015 में अपने पति से मिली थी, जब वह 21 साल का था. 2016 और 2017 में उनके दो बच्चे भी हुए. लेकिन क्या उसने बेटे को पहले पहचान लिया था? इस पर महिला का कहना है कि उस वक्त वह बेहद कम उम्र की मां थी और हालात इतने खराब थे कि उसने बच्चे की शक्ल तक ढंग से नहीं देखी थी. उसने कहा, ‘मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह दिन आएगा, जहां मुझे अपने बेटे को पति के रूप में देखना पड़ेगा.’
इस खुलासे ने दोनों के जीवन में ऐसा तूफान ला दिया, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. महिला और उसके पति, जो अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं, इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. उनके बच्चों का भविष्य अब अधर में लटका हुआ है, और यह सवाल सभी को परेशान कर रहा है कि इन मासूमों का क्या होगा.
.