How To Use Alum For Acne: चेहरे पर फोड़े-फुंसी या पिंपल निकल आएं तो मूड ही खराब हो जाता है. खासकर तब, जब कोई फंक्शन या मीटिंग हो और चेहरा अचानक खराब दिखने लगे. ऐसे में हम जल्दी से कोई क्रीम या मेडिसिन लगा लेते हैं, लेकिन अक्सर नतीजा वही – “कुछ खास फर्क नहीं पड़ा.” असल में आजकल की लाइफस्टाइल, बाहर का खाना, धूल-मिट्टी और प्रदूषण हमारी स्किन की हालत बिगाड़ रहे हैं. पहले जहां ये परेशानी कुछ लोगों को होती थी, अब हर दूसरे इंसान को फेस पर एक्ने, फोड़े या दाने की शिकायत रहती है. अगर आप भी इस झंझट से परेशान हैं और सोच रहे हैं कि कोई ऐसा तरीका मिले जो सस्ता भी हो, असरदार भी, तो आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बताने वाले हैं जो सच में कमाल कर देगा. इसकी कीमत इतनी कम है कि सुनकर आपको यकीन नहीं होगा सिर्फ 5 से 10 रुपये! जी हां, हम बात कर रहे हैं “फिटकरी” की. वही फिटकरी जो पहले नाई शेविंग के बाद लगाता था, वही आज स्किन की कई परेशानियों का रामबाण इलाज बन चुकी है. बस इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है.
चेहरे पर फोड़े-फुंसी क्यों निकलते हैं?
आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में खानपान और नींद का कोई ठिकाना नहीं. जंक फूड, कम पानी और ज्यादा स्ट्रेस – ये तीनों मिलकर स्किन को अंदर से डैमेज कर देते हैं. नतीजा, स्किन पर पिंपल्स, फोड़े या ब्लैकहेड्स निकल आते हैं. ऊपर से हवा में धूल और प्रदूषण इस मुसीबत को दोगुना कर देते हैं. अब सोचिए, जब इतने सारे कारण हैं तो सिर्फ एक क्रीम या साबुन से कैसे ठीक होगा? यहां जरूरत है कुछ ऐसा करने की जो नेचुरल हो, केमिकल-फ्री हो और जेब पर भारी भी न पड़े.
डॉक्टर के पास जाने से पहले एक बार ये ट्राय करें
अक्सर लोग इस परेशानी में डर्मेटोलॉजिस्ट के पास पहुंच जाते हैं. 500-600 रुपये की फीस, फिर महंगी दवाइयां, और खास स्किनकेयर प्रोडक्ट्स – सब कुछ मिलाकर खर्चा हजारों में पहुंच जाता है.
लेकिन अगर हम कहें कि इस सब से पहले आप घर बैठे ही 5 रुपये वाली फिटकरी से फर्क देख सकते हैं, तो कैसा लगेगा?
यूट्यूब पर ब्यूटी क्रिएटर पूर्णिमा ने भी ऐसा ही किया. उन्होंने बताया कि जब उनका चेहरा फोड़े-फुंसियों से भर गया था, तब उनकी मां ने उन्हें डॉक्टर के पास जाने से पहले फिटकरी ट्राय करने को कहा, और नतीजा – कुछ ही दिनों में उनका चेहरा साफ और ग्लोइंग दिखने लगा.
फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें? (1 मिनट वाला नुस्खा)
फिटकरी का इस्तेमाल करना बहुत आसान है.
बस एक छोटी फिटकरी का टुकड़ा लीजिए और उसे पानी से गीला कर लीजिए.
अब हल्के हाथों से अपने चेहरे पर रगड़ें ध्यान रखें, बहुत जोर से नहीं, वरना स्किन इरिटेट हो सकती है.
इसे चेहरे पर 1 मिनट तक लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
इससे स्किन के पोर्स क्लीन होते हैं, बैक्टीरिया मरते हैं और फोड़े-फुंसी जल्दी सूखने लगते हैं.
फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी का कमाल
अगर आप चाहते हैं कि स्किन और ज्यादा ग्लो करे तो फिटकरी को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर फेस पैक बनाइए. इसके लिए फिटकरी को कूटकर पाउडर बना लें. फिर उसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा पानी डालकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें, फिर धो लें. इससे न सिर्फ पिंपल्स कम होंगे, बल्कि स्किन टोन भी बराबर हो जाएगा.
फिटकरी के और फायदे
1. फिटकरी में ऐंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन के जर्म्स को खत्म करती हैं.
2. इससे स्किन टाइट होती है और झुर्रियां कम दिखती हैं.
3. शेविंग के बाद कट लगने पर फिटकरी लगाने से खून रुकता है और इन्फेक्शन नहीं होता.
4. अगर स्किन पर खुजली या जलन है, तो फिटकरी वाला पानी बहुत राहत देता है.
ध्यान रखें ये बातें
1. फिटकरी को सीधे आंखों के पास या खुले जख्म पर न लगाएं.
2. अगर पहली बार ट्राय कर रहे हैं तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
3. फिटकरी का रोज इस्तेमाल न करें, हफ्ते में 2-3 बार काफी है.
4. फिटकरी के बाद हमेशा कोई हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन ड्राई न हो.
कितने की आती है फिटकरी?
फिटकरी आपको किसी भी किराना या मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी.
इसकी कीमत बस ₹5 से ₹10 होती है और इतना सा टुकड़ा हफ्तों तक चलता है.
इतना सस्ता और असरदार इलाज शायद ही और कोई हो.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.