कैसे सात दिनों तक गिरावट के बाद अचानक चमकने लगे डिफेंस स्टॉक्स? खरीदारों की मची होड़

Defence Stock Jumps: आज डिफेंस स्टॉक्स के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है. पिछले करीब आठ कारोबारी दिनों में से सात में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आज अचानक डिफेंस स्टॉक्स का वैल्यूएशन निवेशकों को रिझाने में कामयाब रहा और वे इनकी ओर टूट पड़े. सबसे ज्यादा तेजी डेटा पैटर्न्स के शेयरों में दिखी, जो करीब 4 प्रतिशत ऊपर उछला और दोपहर को यह 2667 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की उछाल देखी गई.

डिफेंस शेयरों के लिए मची होड़

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 1.88 प्रतिशत बीईएमएल के स्टॉक्स 2.22 प्रतिशत और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 2.92 प्रतिशत ऊपर चढ़े. दूसरी ओर, पिछले आठ कारोबारी दिनों में आठ प्रतिशत की गिरावट के बाद सोमवार को निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी देखी गई. हालांकि लाल निशान पर डिफेंस के जो स्टॉक्स रहे, वे हैं यूनिमेच एयरोस्पेस, सिएंट डीएलएम, और जेन टेक्नोलॉजीज. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस स्टॉक्स में उछाल

गौरतलब है कि पहले 22 अप्रैल को पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था और उसके कई आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया था. इस बीच डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी गई. इन शेयरों में करीब 40% से लेकर 80% तक की जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी. हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मझगांव डॉक के तिमाही कारोबारी नतीजे उम्मीद अनुरुप नहीं रहे. इसके बाद इसके हाई वैल्यूएशन को लेकर जरूर एक चिंता बढ़ गई थी. 

ये भी पढ़ें: नहीं रहे झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, जानिए कितने करोड़ की संपत्ति के थे मालिक

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *