जिनकी शादी नहीं हो रही, उनके लिए तीज व्रत कैसे मददगार

हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन और पति की दीर्घायु के लिए रखती हैं. लेकिन इसी के साथ यह व्रत कुंवारी कन्याओं के लिए भी महत्वपूर्ण होता है. खासकर जिनकी शादी नहीं हो रही या किसी कारण विवाह में बाधा या विलंब आ रही, उनके लिए तीज व्रत बहुत मददगार है.

हरियाली तीज ऐसा व्रत है, जोकि विवाहित स्त्रियों के साथ ही कुंवारी कन्याएं भी रख सकती हैं. माता पार्वती ने भी विवाह से पूर्व शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए तीज का व्रत रखा था. मान्यता है कि तीज व्रत रखने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है.

हरियाली तीज ऐसा व्रत है, जोकि विवाहित स्त्रियों के साथ ही कुंवारी कन्याएं भी रख सकती हैं. माता पार्वती ने भी विवाह से पूर्व शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए तीज का व्रत रखा था. मान्यता है कि तीज व्रत रखने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है.

जिन कन्याओं की लव लाइफ में परेशानियां चल रही हैं या विवाह में बाधा आ रही है तो उन्हे तीज का व्रत रखकर माता गौरी की पूजा करनी चाहिए. साथ ही एक लाल चुनरी में सिक्का, फूल और सुपारी अर्पित करना चाहिए. इससे विवाह में आने वाली परेशानी कम होने लगती है.

जिन कन्याओं की लव लाइफ में परेशानियां चल रही हैं या विवाह में बाधा आ रही है तो उन्हे तीज का व्रत रखकर माता गौरी की पूजा करनी चाहिए. साथ ही एक लाल चुनरी में सिक्का, फूल और सुपारी अर्पित करना चाहिए. इससे विवाह में आने वाली परेशानी कम होने लगती है.

जिन कन्याओं के विवाह में बार-बार अड़चन आती है और विवाह हो नहीं पा रही, वे तीज के दिन शिव-पार्वती की पूजा करें. पूजा के बाद सुहागिन महिलाओं के लाल साड़ी और बिछिया का दान करें.

जिन कन्याओं के विवाह में बार-बार अड़चन आती है और विवाह हो नहीं पा रही, वे तीज के दिन शिव-पार्वती की पूजा करें. पूजा के बाद सुहागिन महिलाओं के लाल साड़ी और बिछिया का दान करें.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, कुंडली में मंगल दोष, कालसर्प दोष या राहु-केतु की बाधा हो तब भी विवाह में रुकावटें आती हैं. ऐसे में तीज के दिन रुद्राभिषेक या शिव मंत्र के जाप से भी कुंडली में इन ग्रह दोषों से राहत मिलती है और शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, कुंडली में मंगल दोष, कालसर्प दोष या राहु-केतु की बाधा हो तब भी विवाह में रुकावटें आती हैं. ऐसे में तीज के दिन रुद्राभिषेक या शिव मंत्र के जाप से भी कुंडली में इन ग्रह दोषों से राहत मिलती है और शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं.

माता पार्वती ने जिस तरह कठोर तप और व्रत से शिवजी को पति के रूप में प्राप्त किया. आप भी इसी श्रद्धा, विश्वास, भक्ति और भावना के साथ तीज का व्रत कर सकती हैं.

माता पार्वती ने जिस तरह कठोर तप और व्रत से शिवजी को पति के रूप में प्राप्त किया. आप भी इसी श्रद्धा, विश्वास, भक्ति और भावना के साथ तीज का व्रत कर सकती हैं.

Published at : 25 Jul 2025 10:14 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *