कम मेहनत में घर की बेहतर सफाई कैसे करें? फौरन अपनाएं ये 7 स्मार्ट ट्रिक्स, मिनटों में मकान हो जाएगा चकाचक!

Last Updated:

Home Cleaning Tips: घर की बेहतर सफाई के लिए रोज थोड़ी-थोड़ी सफाई करें, मल्टीपर्पस क्लीनर रखें, सफाई की चीजों को एक जगह रखें, रात को सोने से पहले 5 मिनट की सफाई करें, बच्चों को शामिल करें और जरूरत न हो तो चीजें …और पढ़ें

कम मेहनत में घर की बेहतर सफाई कैसे करें? फौरन अपनाएं ये 7 स्मार्ट ट्रिक्सबिना थके घर साफ करने का आसान तरीका. (Image- AI)

Home Cleaning Tips: अन्य कामों की तरह घर की बेहतर सफाई भी बेहद जरूरी है. लेकिन, लोग अपने कामों में इतना उलझ जाते हैं कि घर की ठीक से सफाई करने को अनदेखा कर देते हैं. खासकर जब आप वर्किंग पर्सन हों या आपके पास ज्यादा समय न हो. ऐसी स्थिति में यह काम एक चैलेंज बन जाता है. इसके लिए लोग कई ऐसे उपाय खोजते हैं जिसकी मदद से मेहनत कम लगे और सफाई अच्छे से हो जाए. अगर आप भी कुछ ऐसा ही खोज रहे हैं तो हमारी बताई कुछ ट्रिक्स फॉलो कर सकते हैं. आप इन उपयों को अपनाकर बिना थके अपने घर को चकाचक बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

बिना थके घर की बेहतर सफाई करने के तरीके

हर दिन थोड़-थोड़ सफाई करें: अगर आप हफ्ते में एक दिन सब कुछ साफ करने का सोचते हैं, तो ये काम बहुत भारी लग सकता है. बेहतर है कि रोज 10 से 15 मिनट निकालकर एक-एक एरिया की सफाई करें. जैसे सोमवार को किचन, मंगलवार को बाथरूम, बुधवार को बेडरूम आदि. ऐसा करने से सफाई करना आपके लिए एक बोझ नहीं रह जाएगा.

सफाई की चीजों एक साथ रखें: अगर आप सफाई को आसान बनाना चाहते हैं तो ऐसे में झाड़ू, पोछा, क्लीनिंग ब्रश, स्प्रे बोतल, वाइप्स आदि को एक बॉक्स या ट्रे में साथ रखें. इससे जब भी आपको सफाई करनी हो, सब कुछ एक साथ मिल जाएगा और समय बर्बाद नहीं होगा.

मल्टीपर्पस क्लीनर खरीदें: अलग-अलग सतहों के लिए अलग क्लीनर की जरूरत नहीं है. एक अच्छा मल्टीपर्पस क्लीनर खरीदें या घर में खुद बनाएं (जैसे विनेगर और बेकिंग सोडा का मिक्स). यह किचन, टेबल, बाथरूम और मिरर सबके लिए काम आएगा और समय भी बचेगा.

बच्चों को काम में करें शामिल: अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो उन्हें भी छोटे-छोटे काम देकर सफाई में शामिल करें. जैसे, अपने खिलौने सही जगह रखना, अपने जूते और बैग जगह पर रखना. इससे बच्चे जिम्मेदारी सीखेंगे और घर का काम भी हल्का हो जाएगा.

रात सोने से पहले की सफाई: रात को सोने से पहले सिर्फ 5 मिनट निकालकर टेबल साफ कर दें, किचन का सिंक धो लें और किचन काउंटर पर कुछ फैला हो तो उसे समेट दें. सुबह जब आप उठेंगे तो घर साफ-सुथरा मिलेगा और दिन की शुरुआत भी बेहतर होगी.

बेकार की चीजें हटा दें: अगर आपके घर में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल नहीं होता, तो उन्हें हटा देना या किसी जरूरतमंद को दे देना सही रहेगा. कम सामान होगा तो सफाई करना भी आसान होगा.

homelifestyle

कम मेहनत में घर की बेहतर सफाई कैसे करें? फौरन अपनाएं ये 7 स्मार्ट ट्रिक्स

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *