Last Updated:
गर्मियों में ह्यूमिड मौसम में कूलर का इस्तेमाल करना कई बार उतना प्रभावी नहीं होता जितना हम चाहते हैं. लेकिन एक सिंपल ट्रिक से आप अपने कूलर को AC जैसी ठंडक देने वाला बना सकते हैं.
How to Get AC Like Cooling With Cooler in Humid Weather: गर्मी और बरसात के समय में चिपचिपा मौसम हो जाता है. ऐसे मौसम में कूलर भी राहत नहीं दे पाता है. लेकिन ये बात भी सच है कि एसी का खर्च हर व्यक्ति नहीं उठा सकता. एसी के मुकाबले कूलर काफी कम दाम में आ जाता है. इसलिए ज्यादातर लोगों के घरों में कूलर की सुविधा होती है.

अगर आप भी कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस चिपचिपी गर्मी में कूलर की हवा पसंद नहीं आ रही है तो हम आपको यहां कुछ ऐसे ट्रिक बता रहे हैं, जिससे कूलर की हवा भी एसी जैसी ठंडी लगने लगेगी. ज्यादातर लोग इन ट्रिक्स के बारे में नहीं जानते हैं, इसलिए गर्मी और बरसात के मौसम में कूलर चलाने के बाद भी परेशान रहते हैं. कूलर से कैसे पाएं AC जैसी हवा :

1. सबसे पहले, कूलर के पानी में बर्फ डालें. बर्फ डालने से पानी ठंडा हो जाएगा और कूलर से निकलने वाली हवा भी ठंडी होगी.

2. कूलर के पीछे की तरफ एक गीला तौलिया लटका दें. इससे हवा में नमी बढ़ेगी और ठंडक का एहसास ज्यादा होगा.

3. कूलर के पानी में थोड़ा सा पुदीना या कपूर डालें. इससे हवा में ताजगी आएगी और ठंडक का एहसास बढ़ेगा.

4. कूलर को ऐसे कमरे में रखें जहां हवा का अच्छा वेंटिलेशन हो. इससे कूलर की ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल सकेगी.

5. कूलर के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें. गंदे फिल्टर से हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है और ठंडक कम महसूस होती है.

इन आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने कूलर को AC जैसी ठंडक देने वाला बना सकते हैं. तो इस गर्मी में इन टिप्स को जरूर आजमाएं और ह्यूमिड मौसम में भी ठंडक का मजा लें.
.