देश में आज कितनी है सोने-चांदी कीमत, खरीदने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट

 Gold Prices Today: सोने की कीमतों में इस हफ्ते लगातार तेजी बनी रही. रक्षाबंधन के दिन यानी कि बीते शनिवार को कीमतों में कुछ गिरावट आई. इससे पहले बाकी के छह दिन कीमतों में उछाल आया. रविवार को भी देश में सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है.

आमतौर पर त्योहारी सीजन होने के चलते अगस्त और सितंबर में सोने की मांग ज्यादा रहती है, लेकिन देश में सोने की कीमतें पहले ही रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच जाने के कारण अब खरीदार सतर्क हो गए हैं और बड़े आभूषणों की खरीदारी को टाल रहे हैं. 

कितनी है आज सोने की कीमत? 

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना दबाव में है क्योंकि कल मुनाफावसूली के बाद इसकी हालिया बढ़त कम हो गई है. फिलहाल, हाजिर सोने की कीमतें 3,400 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही हैं, जो अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब है.

चूंकि शनिवार के बाद सोने की कीमतों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला इसलिए देश में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,03,040 रुपये पर स्थिर है. इसी तरह से 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमतें भी क्रमश: 94,450 रुपये और 77,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बरकरार हैं. इसी तरह, 24 कैरेट सोने के 100 ग्राम की कीमत अब 1,030,400 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत आज 9,44,500 रुपये है.

चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में आज 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 1,03,040 रुपये है. इन शहरों में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 94,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

क्या फिर से बढ़ेंगी सोने की कीमतें? 

गुडरिटर्नस की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्मग सिक्योरिटीज का कहना है, ”हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय शेयर बाजार में सोने की कीमतें एक दायरे से दूसरे में कारोबार करेंगी. चूंकि अमेरिकी टैरिफ लागू हो गए हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के एक अस्थायी गवर्नर की नियुक्ति भी है, जिससे उम्मीद की जा रही है वह ब्याज दरों में कटौती की अपनी मांग को पुन: दोहराएंगे.”

इसमें आगे कहा गया, ”वैसे तो कम ब्याज दरों वाले माहौल में सोने को आमतौर पर फायदा होता है, लेकिन इस साल सोने की कीमत में पहले ही 30 परसेंट तक का इजाफा हो चुका है. पहले चार महीनों में कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी हैं, जब भू-राजनीतिक और व्यापारिक तनावों ने बाजार को हिलाकर रख दिया था. अब सोने की कीमतें इस महीने में अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त की ओर बढ़ रही हैं.” 

देश में आज चांदी की कीमत 

Goldprice.org के मुताबिक, मौजूदा समय में हाजिर सोना 0.32 परसेंट की बढ़त के साथ 3,398.17 डॉलर पर है, जबकि हाजिर चांदी 0.41 परसेंट के उछाल के साथ 38.34 डॉलर पर है. देश में आज चांदी की कीमतों में भी कोई बढ़ोतरी या गिरावट नहीं देखी गई और यह कल के ही स्तर पर बरकरार है. वर्तमान में, एक किलो चांदी की कीमत 1,17,000 रुपये और 100 ग्राम चांदी की कीमत 11,700 रुपये है. 

ये भी पढ़ें: 

रिलायंस ने गंवा दिए 34000 करोड़ से ज्यादा, HDFC को भी हुआ बड़ा नुकसान; मुनाफे में LIC और TCS

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *