क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक ऐसी लाइफस्टाइल है, जिसमें फिटनेस और डाइट का बड़ा रोल होता है. खिलाड़ी मैदान पर जितने अनुशासित दिखते हैं, उतनी ही सख्ती वे अपने खाने-पीने में भी रखते हैं. टीम इंडिया के कई स्टार क्रिकेटर जहां पूरी तरह से शाकाहारी जीवनशैली अपनाकर खेल में फिट रहते हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी अपनी डाइट में मांसाहार भी शामिल करते हैं. हैरानी की बात यह है कि टीम के बड़े नाम जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली पूरी तरह से शाकाहारी बन चुके हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी नॉनवेज डाइट पर भरोसा करते हैं.
टीम इंडिया के वो प्लेयर्स जो पूरी तरह हैं शाकाहारी
भारतीय क्रिकेट टीम के शाकाहारी खिलाड़ियों की लिस्ट काफी लंबी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, रन मशीन विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मनीष पांडे, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, मयंक अग्रवाल और रवि बिश्नोई. ये सभी खिलाड़ी पूरी तरह से शाकाहारी हैं. ये खिलाड़ी सिर्फ शुद्ध शाकाहारी डाइट लेकर अपनी फिटनेस बनाए रखते हैं.
टीम इंडिया के वो खिलाड़ी, जो हैं मांसाहारी
भारतीय टीम में कई खिलाड़ी हैं, जो अपना फिटनेस बरकरार रखने के लिए मांसाहारी भोजन लेते हैं. इसमें टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, अर्जुन तेंदुलकर, हर्षित राणा और वेंकटेश अय्यर का नाम शामिल है.
शाकाहारी हो या मांसाहारी, फिट रहना है लक्ष्य
टीम इंडिया में मांसाहारी और शाकाहारी, दोनों तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं. दोनों तरह के खिलाड़ियों का एक ही लक्ष्य है कि वो पूरी तरह से भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए फिट रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
.