20 प्लेन, 50 जहाज समंदर में कैसे गायब हुए? बरमुडा ट्रैंगल का सुलझ गया रहस्य

Last Updated:

बरमूडा ट्रैंगल के रहस्यों सालों से अनसुलझा है. अक्सर इसे अलौकिक शक्तियों से जोड़ा जाता है, लेकिन बास स्ट्रेट और बरमूडा ट्रैंगल समंदर में जहाज और इसके ऊपर से गुजरने वाली कई प्लेन को निगल चुके हैं और इनका रहस्य आ…और पढ़ें

20 प्लेन, 50 जहाज समंदर में कैसे गायब हुए? बरमुडा ट्रैंगल का सुलझ गया रहस्यबरमुडा ट्रेंगल का रहस्य सुलझ गया.

बरमूडा ट्रैंगल समंदर में दशकों से रहस्य बना हुआ है. यह समंदर में या इसके ऊपर से गुजरने वाली जहाजों और प्लेन्स को निगल चुका है. यह फ्लोरिडा, बरमूडा और ग्रेटर एंटिलीज़ से घिरा एक समुद्री क्षेत्र है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तस्मान समंदर में स्थित बास स्ट्रेट की कहानी अलौकिक शक्तियों से जोड़ कर देखा जाता है. ऐसी मान्याता है कि ये जहाजों और विमानों को निगल जाते हैं. इनकी कहानियों को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. अब तक यहां से 50 से ज्यादा जहाज और 20 विमान गायब हो चुके हैं. ऐसी मान्यता है कि इन जहाजों और विमान को गायब होने में समुद्री राक्षस, एलियंस द्वारा अपहरण और अटलांटिस के लुप्त शहर के बारे में सिद्धांत गढ़े गए. मगर, दशक पुराने इस रहस्य को वैज्ञानिकों ने सुलझा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक एओएल का मानना है कि खराब मौसम और मानवीय भूल है. उनके सिद्धांत को अमेरिका, लंदन और अमेरिकी तटरक्षक बल ने समर्थन दिया है.

एनओएए ने 2010 में कहा था, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बरमूडा ट्रैंगल में इतनी बड़ी मात्रा में रहस्यमयी रूप से जहाज और प्लेन गायब हैं. समुद्र के किसी भी अन्य बड़े क्षेत्र में ज़्यादा बार होती हैं. क्रुज़ेलनिकी नाम के वैज्ञानिक भी 2017 से यही तर्क दे रहे हैं. उनका कहना हैं कि भारी ट्रैफिक और मुश्किल नेविगेशन के कारण घटनाएं प्रतिशत के आधार पर सामान्य दर पर होती हैं. लंदन स्थित लॉयड्स 1970 के दशक से यही मानता आ रहा है. इनके आधार पर एनओएए आगे कहते हैं कि ज्यादातर मामलों के लिए पर्यावरणीय कारक जिम्मेदार हैं- गल्फ स्ट्रीम में अचानक मौसम में बदलाव, नेविगेशन को जटिल बनाने वाले कैरिबियाई द्वीपों की भूलभुलैया, और दुर्लभ चुंबकीय विसंगतियां जो कंपास को भ्रमित कर देती हैं.

1945 में अमेरिकी फ्लाइट-19 गायब हो गया था. समें पांच अमेरिकी नौसेना के बमवर्षक विमान थे, का लापता होना, सबसे चर्चित रहस्यमयी रूप से गायब होने के लिए चर्चित रहा है. इसके लिए भी खराब मौसम, नेविगेशन संबंधी गलतियां या दोनों ही जिम्मेदार ठहराए जाते रहे हैं. हालांकि, इसके बारे में आज भी किताबों, टीवी शो और फिल्मों में षड्यंत्र के सिद्धांत आज भी मौजूद हैं. ऐसा माना जाता रहा है क्योंकि समुद्री राक्षस और लुप्त सभ्यताएं गणित और मौसम विज्ञान से बेहतर मनोरंजन का साधन हैं.

बास जलडमरूमध्य ट्रैंगल के रहस्य

बास जलडमरूमध्य ट्रैंगल, मुख्य भूमि ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खतरनाक जलक्षेत्र का भी एक लंबा इतिहास रहा है. यहां अजीबोगरीब रूप से समुद्री चीजें गायब हुईं है. सबसे प्रसिद्ध घटना 1978 में 20 वर्षीय पायलट फ्रेडरिक वैलेंटिच का गायब होना है. मूरबिन, विक्टोरिया से किंग द्वीप के लिए सेसना 182L उड़ाते हुए वैलेंटिच ने रेडियो संपर्क टूटने से पहले अपने ऊपर एक अजीब, धातु की वस्तु मंडराते हुए देखा था. न तो उनका और न ही उनके विमान का कभी पता चला. उससे पांच साल पहले, 1973 में, मालवाहक जहाज एमवी ब्लाइथ स्टार बिना किसी चेतावनी के गायब हो गया था. हालांकि, कुछ चालक दल के सदस्य इस भयावह अनुभव से बच गए और बाद में जहाज के टुकड़े मिले, लेकिन इसके गायब होने के रहस्य ने जलडमरूमध्य की भयावह प्रतिष्ठा को और गहरा कर दिया.

कुछ घटनाएं-

1797 में स्लूप एलिजा नाम की एक जहाज, सिडनी कोव के मलबे से सामान निकाल रहा था और गायब हो गया.

1838 से 1840: कई जहाज गायब गायब हो गए थे. मेलबर्न जाने वाले कम से कम सात जहाज चालक दल समेत गायब हो गए. केवल तीन के मलबे मिले.

1858 एचएमएस सैफो: एक ब्रिटिश युद्धपोत, जिसमें 100 से ज्यादा लोग सवार थे, बिना कोई बड़ा मलबा छोड़े गायब हो गया.

1901 में कोयला ले जा रहा एसएस फेडरल जहाज गायब हो गया था. इसका मलबा 2019 में मिला.

1906 में एसएस फर्डिनेंड फिशर: जर्मन मालवाहक जहाज बिना कोई निशान छोड़े लापता हो गया.

1920 में स्कूनर अमेलिया जे गायब हुआ था. इसे ढूंढने गए बार्केंटाइन साउदर्न क्रॉस और एक सैन्य विमान भी लापता हो गए.

1934 में मिस होबार्ट हवाई जहाज गायब हो गया था. यह एक डी हैविलैंड एक्सप्रेस विमान, जो अभी-अभी शुरू हुआ था, गायब हो गया.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें

homeworld

20 प्लेन, 50 जहाज समंदर में कैसे गायब हुए? बरमुडा ट्रैंगल का सुलझ गया रहस्य

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *