Last Updated:
बरमूडा ट्रैंगल के रहस्यों सालों से अनसुलझा है. अक्सर इसे अलौकिक शक्तियों से जोड़ा जाता है, लेकिन बास स्ट्रेट और बरमूडा ट्रैंगल समंदर में जहाज और इसके ऊपर से गुजरने वाली कई प्लेन को निगल चुके हैं और इनका रहस्य आ…और पढ़ें

बरमूडा ट्रैंगल समंदर में दशकों से रहस्य बना हुआ है. यह समंदर में या इसके ऊपर से गुजरने वाली जहाजों और प्लेन्स को निगल चुका है. यह फ्लोरिडा, बरमूडा और ग्रेटर एंटिलीज़ से घिरा एक समुद्री क्षेत्र है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तस्मान समंदर में स्थित बास स्ट्रेट की कहानी अलौकिक शक्तियों से जोड़ कर देखा जाता है. ऐसी मान्याता है कि ये जहाजों और विमानों को निगल जाते हैं. इनकी कहानियों को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. अब तक यहां से 50 से ज्यादा जहाज और 20 विमान गायब हो चुके हैं. ऐसी मान्यता है कि इन जहाजों और विमान को गायब होने में समुद्री राक्षस, एलियंस द्वारा अपहरण और अटलांटिस के लुप्त शहर के बारे में सिद्धांत गढ़े गए. मगर, दशक पुराने इस रहस्य को वैज्ञानिकों ने सुलझा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक एओएल का मानना है कि खराब मौसम और मानवीय भूल है. उनके सिद्धांत को अमेरिका, लंदन और अमेरिकी तटरक्षक बल ने समर्थन दिया है.
1945 में अमेरिकी फ्लाइट-19 गायब हो गया था. इसमें पांच अमेरिकी नौसेना के बमवर्षक विमान थे, का लापता होना, सबसे चर्चित रहस्यमयी रूप से गायब होने के लिए चर्चित रहा है. इसके लिए भी खराब मौसम, नेविगेशन संबंधी गलतियां या दोनों ही जिम्मेदार ठहराए जाते रहे हैं. हालांकि, इसके बारे में आज भी किताबों, टीवी शो और फिल्मों में षड्यंत्र के सिद्धांत आज भी मौजूद हैं. ऐसा माना जाता रहा है क्योंकि समुद्री राक्षस और लुप्त सभ्यताएं गणित और मौसम विज्ञान से बेहतर मनोरंजन का साधन हैं.
बास जलडमरूमध्य ट्रैंगल के रहस्य
कुछ घटनाएं-
1838 से 1840: कई जहाज गायब गायब हो गए थे. मेलबर्न जाने वाले कम से कम सात जहाज चालक दल समेत गायब हो गए. केवल तीन के मलबे मिले.
1901 में कोयला ले जा रहा एसएस फेडरल जहाज गायब हो गया था. इसका मलबा 2019 में मिला.
1920 में स्कूनर अमेलिया जे गायब हुआ था. इसे ढूंढने गए बार्केंटाइन साउदर्न क्रॉस और एक सैन्य विमान भी लापता हो गए.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
.