दोस्ती, प्यार और पंच, WhatsApp पर कैसे फंस जा रहे हैं लोग, आपने किया तो ज़िंदगी भर होगा पछतावा

भारत में WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स साइबर अपराधियों के निशाने पर रहते हैं. बीते कुछ महीनों में मैसेजिंग ऐप के जरिए होने वाले फ्रॉड के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. धोखेबाज अब इस पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. स्पैम की शिकायतें मिलने पर वॉट्सऐप लगातार कार्यवाही भी करता रहता है, और हर महीने जारी की गई रिपोर्ट में बताया जाता है कि कितने अकाउंट को फर्जीवाड़ा के लिए बैन किया गया है.

वैसे तो हम सबको किसी भी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए लेकिन कई बार अलर्ट रहने के बाद भी जालसाज बहुत स्मार्ट तरीके से लोगों को बेवकूफ बना देते हैं. इसलिए हमें समझना होगा कि कौन-कौन से तरीके हैं जिससे स्कैमर्स वॉट्सऐप पर लोगों से फर्जीवाड़ा करते हैं.

सवाल2:वॉट्सऐप पर स्कैमर किन-किन तरीकों से स्कैम करते हैं?
जवाब 2: वॉट्सऐप पर लगातार स्कैम बढ़ रहे हैं और इसके लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. वॉट्सऐप पर होने वाले कुछ आम स्कैम्स की बात करें तो यहां

-लॉटरी या इनाम वाला स्कैम बहुत होता है.
स्कैमर आपको मैसेज भेजते हैं कि आपने कोई लॉटरी या गिफ्ट जीत लिया है और इसके बदले वे आपकी जानकारी या पैसे मांगते हैं.

-फेक जॉब ऑफर स्कैम:
नकली कंपनियों के नाम से नौकरी का ऑफर भेजा जाता है और बाद में रजिस्ट्रेशन या ट्रेनिंग के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं.

-OTP स्कैम: स्कैमर किसी वजह से आपको OTP भेजने को कहता है. अगर आप OTP शेयर करते हैं, तो वे आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक कर लेते हैं.

-इम्पर्सोनेशन स्कैम (जान-पहचान के नाम पर स्कैम): स्कैमर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के नाम और फोटो का इस्तेमाल करके पैसे मांगते हैं.

-फेक लिंक या फिशिंग स्कैम: स्कैमर ऐसे लिंक भेजते हैं जो दिखने में सही लगते हैं लेकिन क्लिक करते ही आपकी जानकारी चोरी हो जाती है.

-इमोशनल ब्लैकमेल या रोमांस स्कैम: स्कैमर पहले दोस्ती करता है, फिर भावनात्मक बातें करके मदद के नाम पर पैसे ठगता है.

सवाल3: वॉट्सऐप पर स्कैम से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
जवाब 3: स्कैम से बचने के लिए आप कुछ सावधानियां रख सकते हैं…

-OTP किसी के साथ शेयर न करें – यहां तक कि अपने दोस्त या परिवार के साथ भी नहीं।

-अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक न करें – भले ही वह गिफ्ट या ऑफर दिखा रहा हो.

-वॉट्सऐप में टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें – इससे आपके अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ जाती है.

-किसी को पैसे भेजने से पहले कॉल करके पुष्टि करें – खासकर तब, जब मांग अचानक और इमरजेंसी में हो.

-अनोखे जॉब ऑफर या लॉटरी जैसे ऑफर्स को नजरअंदाज करें – असली कंपनियां वॉट्सऐप पर जॉब ऑफर नहीं देतीं.

-अनजान ग्रुप्स में शामिल न हों – वॉट्सऐप अब ऐसे ग्रुप्स में जोड़ने पर अलर्ट भी देता है.

WhatsApp की रिपोर्ट और ब्लॉक सुविधा का इस्तेमाल करें – अगर आपको कोई संदेहास्पद मैसेज मिले.

सवाल 4:अगर स्कैमर से बात हो जाए या गलती से कोई जानकारी शेयर हो जाए तो क्या करें?

जवाब 4: अगर ऐसा हो जाए तो तुरंत उस व्यक्ति को ब्लॉक और रिपोर्ट करें.

-अगर आपने OTP दिया है, तो तुरंत वॉट्सऐप अकाउंट री-सेट करें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें.

-अगर पैसे भेज दिए हैं, तो बैंक और साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930 या www.cybercrime.gov.in) पर रिपोर्ट करें.

-अपने फोन में एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल करें.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *