सिंगरौली जिले के माड़ा इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर कार्रवाई की है। यह अस्पताल एक मेडिकल स्टोर के साथ एक छोटे कमरे में चलाया जा रहा था। जांच के बाद विभाग ने मेडिकल स्टोर और इलाज वाले कमरे को सील कर दिया है।
.
चार साल से तल रहा था मेडिकल स्टोर
स्थानीय निवासी साउथ खान ने बताया कि विजय प्रजापति नाम का व्यक्ति पिछले चार साल से मेडिकल स्टोर चला रहा था। कुछ समय बाद उसने बगल के कमरे में मरीजों को भर्ती कर इलाज करना भी शुरू कर दिया, जबकि उसके पास कोई डिग्री या लाइसेंस नहीं था।
दरअसल, कई मरीजों की हालत यहां इलाज के दौरान बिगड़ी, जिन्हें फिर बैढ़न या बनारस रेफर करना पड़ा।
शिकायत मिलने के बाद शुरू हुई मामले की जांच
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी मेडिकल स्टोर की शिकायतें मिलने के बाद तुरंत जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पाया कि मेडिकल स्टोर के कोई वैध कागजात नहीं हैं। साथ ही बगल के कमरे में इंजेक्शन और नीडल चढ़ाने के उपकरण भी रखे मिले।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर और ट्रीटमेंट को सील कर दिया। जांच के दौरान वहां कोई एमबीबीएस डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। जांच अभी जारी है और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।
.