भारत में 10000 से कम दाम में लॉन्च हो रहा है HMD का पहला 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने क‍िया कंफर्म

Last Updated:

HMD अपना पहला Rs 10,000 से कम कीमत वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इसके जर‍िए कंपनी बजट-फ्रेंडली खरीदारों पर फोकस करना चाहती है.

10000 से कम दाम में भारत में लॉन्च हो रहा है HMD का पहला 5G स्मार्टफोन
नई द‍िल्‍ली. HMD देश में आने वाले त्योहारों के सीजन के लिए अपने ग्राहकों के लिए रोमांचक योजनाओं के साथ तैयार हो रहा है. इस दौरान कंपनी अपना पहला 10,000 रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसका उद्देश्य बजट-फ्रेंडली और फीचर-रिच डिवाइस की तलाश करने वाले खरीदारों को आकर्षित करना है. र‍िपोर्ट के अनुसार HMD इंडिया, APAC, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के वीपी और सीईओ, रवि कुंवर ने बताया क‍ि यह कदम HMD की भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और गुणवत्ता के साथ किफायती उत्पाद पेश करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

कंपनी त्योहारी सीजन में नए हैंडसेट्स की लॉन्‍च‍िंग कर सकती है, ताक‍ि ब्रांड की पहुंच को मजबूत क‍िया जा सके और प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन सेगमेंट में उपभोक्ताओं को अधिक ऑप्‍शन द‍िया जा सके.

कंपनी ने कहा क‍ि इस त्योहारी सीजन में हम अपना पहला 10K से कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे. यह हमारा पहला HMD ब्रांडेड स्मार्टफोन होगा जो 10,000 रुपये से कम में मिलेगा. मुझे लगता है कि यह उपभोक्ताओं से जुड़ने में मदद करेगा, क्योंकि यह सिर्फ उत्पाद ही नहीं, बल्कि ब्रांड के साथ भी एक खास अनुभव बनाने के बारे में है। और जाहिर है कि हमारे नए टीवीसी के जरिए उपभोक्ताओं से जुड़ने के कई तरीके होंगे, जिसे हम अपनी स्मार्टफोन ब्रांड एंबेसडर सान्या मल्होत्रा के साथ पेश करेंगे.

HMD काफी समय से भारत में बना रहा है उत्पाद :
बता दें क‍ि HMD काफी समय से भारत में उत्पाद बना रहा है. स्थानीय उत्पादन से कंपनी को न केवल लॉजिस्टिक लागत कम करने में मदद मिलती है, बल्कि मेक इन इंडिया (make in india) पहल में योगदान देकर रोजगार सृजन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा भी मिलता है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

10000 से कम दाम में भारत में लॉन्च हो रहा है HMD का पहला 5G स्मार्टफोन

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *