Last Updated:
भोपाल. वीकेंड पर इस बार रक्षाबंधन की छुट्टी के साथ लंबी छुट्टी मिलने वाली है. ऐसे में हम आपको बताएंगे राजधानी भोपाल के कुछ ऐसे म्यूजियम के बारे में, जो घूमने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं. यहां अद्भुत कला के साथ आपको इतिहास की झलक भी देखने को मिल जाएगी. साथ ही पारंपरिक भोजन आपकी मौज मस्ती में चार चांद लगा देगा.
भोपाल के शामला हिल्स स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय वीकेंड पर घूमने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां आपको हर राज्य की झलक देखने को मिल जाएगी. इसमें वहां के पारंपरिक घरों से लेकर खानपान तक सब कुछ मिल जाएगा.

मानव संग्रहालय सोमवार को छोड़कर हर दिन खुला रहता है. यहां आप सुबह से लेकर शाम तक घूम सकते हैं. यदि एंट्री की बात करें, तो प्रति व्यक्ति ₹50 एंट्री फीस रखी गई है, जिसमें आप इतिहास की झलक भी देख सकते हैं.

शहर के ही शामला हिल्स पर स्थित जनजातीय संग्रहालय में आपको प्रदेश के साथ देश के विभिन्न जनजातीय वर्ग के इतिहास से लेकर रहन-सहन भाषा और पारंपरिक भोजन का स्वाद चखने को मिल जाएगा.

यहां प्रदेश की सभी जनजातीय समूह का इतिहास देखने मिलता है. ट्राइबल म्यूजियम में भारतीय पर्यटकों के लिए एंट्री फीस ₹20 लगती है. यहां एंट्री दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रहती है.

भोपाल के शामला हिल्स में ढेर सारे संग्रहालय मौजूद हैं. इन्हीं में से एक स्टेट म्यूजियम में आपको प्रदेश के इतिहास और धारवाड़ की झलक देखने को मिल जाती है. यहां आए दिन तरह-तरह के एग्जीबिशन लगते हैं, जिनमें प्रदेश के हर कोने का इतिहास देखा जा सकता है.

स्टेट म्यूजियम में एंट्री की बात कर तो यहां भी एंट्री फीस ₹20 लगती है, जो की भारतीय पर्यटकों के लिए है. विदेशी पर्यटकों के लिए यह फीस ₹400 तक है. साथ ही यहां एंट्री दोपहर 12 से लेकर शाम 7 बजे तक मिल जाती है.

शहर के अरेरा हिल्स पर मौजूद जेपी बिरला म्यूजियम में पुरातत्व विभाग की ओर से हजार वर्ष पुरानी मूर्तियां भी देखने को मिल जाएगी. यहां पुरातत्व का खजाना आसानी से देखा जा सकता है.

जेपी बिरला म्यूजियम सुबह 9 से खुल जाता है, जो की शाम 7 बजे तक खुला रहता है, जहां एंट्री टिकट ₹25 से शुरू होता है. इसमें फोटोग्राफी करने पर यह दाम ₹50 तक पहुंच जाता है.

भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित रीजनल म्यूजियम में प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जानकारी मिल जाती है. यहां जानवरों के नमूने, मॉडल और दृश्य-श्रव्य सामग्री प्रदर्शित की गई है.

रीजनल म्यूजियम में घूमने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग और खास तौर पर स्कूली बच्चे पहुंचते हैं. यहां एंट्री भी फ्री है. साथ ही सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक घूमा जा सकता है.
.