इतिहास, कला और संस्कृति का खजाना! वीकेंड पर जरूर जाएं भोपाल के ये 5 म्यूजियम, फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट

Last Updated:

भोपाल. वीकेंड पर इस बार रक्षाबंधन की छुट्टी के साथ लंबी छुट्टी मिलने वाली है. ऐसे में हम आपको बताएंगे राजधानी भोपाल के कुछ ऐसे म्यूजियम के बारे में, जो घूमने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं. यहां अद्भुत कला के साथ आपको इतिहास की झलक भी देखने को मिल जाएगी. साथ ही पारंपरिक भोजन आपकी मौज मस्ती में चार चांद लगा देगा.

भोपाल के शामला हिल्स स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय वीकेंड पर घूमने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यहां आपको हर राज्य की झलक देखने को मिल जाएगी. इसमें वहां के पारंपरिक घरों से लेकर खानपान तक सब कुछ मिल जाएगा.

museum

मानव संग्रहालय सोमवार को छोड़कर हर दिन खुला रहता है. यहां आप सुबह से लेकर शाम तक घूम सकते हैं. यदि एंट्री की बात करें, तो प्रति व्यक्ति ₹50 एंट्री फीस रखी गई है, जिसमें आप इतिहास की झलक भी देख सकते हैं.

museum

शहर के ही शामला हिल्स पर स्थित जनजातीय संग्रहालय में आपको प्रदेश के साथ देश के विभिन्न जनजातीय वर्ग के इतिहास से लेकर रहन-सहन भाषा और पारंपरिक भोजन का स्वाद चखने को मिल जाएगा.

museum

यहां प्रदेश की सभी जनजातीय समूह का इतिहास देखने मिलता है. ट्राइबल म्यूजियम में भारतीय पर्यटकों के लिए एंट्री फीस ₹20 लगती है. यहां एंट्री दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक रहती है.

museum

भोपाल के शामला हिल्स में ढेर सारे संग्रहालय मौजूद हैं. इन्हीं में से एक स्टेट म्यूजियम में आपको प्रदेश के इतिहास और धारवाड़ की झलक देखने को मिल जाती है. यहां आए दिन तरह-तरह के एग्जीबिशन लगते हैं, जिनमें प्रदेश के हर कोने का इतिहास देखा जा सकता है.

museum

स्टेट म्यूजियम में एंट्री की बात कर तो यहां भी एंट्री फीस ₹20 लगती है, जो की भारतीय पर्यटकों के लिए है. विदेशी पर्यटकों के लिए यह फीस ₹400 तक है. साथ ही यहां एंट्री दोपहर 12 से लेकर शाम 7 बजे तक मिल जाती है.

museum

शहर के अरेरा हिल्स पर मौजूद जेपी बिरला म्यूजियम में पुरातत्व विभाग की ओर से हजार वर्ष पुरानी मूर्तियां भी देखने को मिल जाएगी. यहां पुरातत्व का खजाना आसानी से देखा जा सकता है.

museum

जेपी बिरला म्यूजियम सुबह 9 से खुल जाता है, जो की शाम 7 बजे तक खुला रहता है, जहां एंट्री टिकट ₹25 से शुरू होता है. इसमें फोटोग्राफी करने पर यह दाम ₹50 तक पहुंच जाता है.

museum

भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित रीजनल म्यूजियम में प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जानकारी मिल जाती है. यहां जानवरों के नमूने, मॉडल और दृश्य-श्रव्य सामग्री प्रदर्शित की गई है.

museum

रीजनल म्यूजियम में घूमने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग और खास तौर पर स्कूली बच्चे पहुंचते हैं. यहां एंट्री भी फ्री है. साथ ही सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक घूमा जा सकता है.

homemadhya-pradesh

इतिहास, कला और संस्कृति का खजाना! वीकेंड पर जरूर जाएं भोपाल के ये 5 म्यूजियम

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *