Heavy Rainfall in MP: सतना, चित्रकूट और मैहर में भारी बारिश का कहर, उफान पर आईं नदियां… कई क्षेत्रों में भरा पानी

Heavy Rainfall Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सतना और मैहर जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है और शहरों की सड़कों और कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सतना जिले में 228.4 मिमी और मैहर में 212 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 12 Jul 2025 11:27:27 AM (IST)

Updated Date: Sat, 12 Jul 2025 11:41:31 AM (IST)

सतना, मैहर और चित्रकूट में कई इलाकों में भर गया पानी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना/चित्रकूट/मैहर। मध्य प्रदेश के सतना और मैहर जिलों में पिछले 24 से 36 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। वहीं नगरीय निकायों की लापरवाही के कारण शहरों की सड़कों और कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

सतना जिले में बीते 24 घंटे में 228.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मैहर में 212 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से तीन गुना अधिक है। इससे सीमावर्ती नदियां मंदाकिनी, लिलजी और टमस विकराल रूप में आ गई हैं।

naidunia_image

जानकीकुंड जलमग्न हो चुका है

चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए रामघाट, भरतघाट और जानकीकुंड को जलमग्न कर चुका है। नदी का पानी अब पुरानी लंका तिराहा और मध्य प्रदेश टूरिज्म गेस्ट हाउस तक पहुंच चुका है। सैकड़ों दुकानों और दर्जनों होटलों में पानी भर चुका है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग घंटों तक फंसे रहे, जिन्हें बाद में स्थानीय निवासियों व प्रशासन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

naidunia_image

मैहर में कई इलाकों में जलभराव

इधर मैहर शहर भी बाढ़ से जूझ रहा है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, देवीजी क्षेत्र, शारदा मंदिर मार्ग, वन विभाग कार्यालय और पुलिस कॉलोनी जैसे स्थानों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। पुलिस कॉलोनी में जवानों के आवास और वाहनों तक में पानी भर चुका है। खराब ड्रेनेज व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

naidunia_image

राहत कार्य तेज करने के निर्देश

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, नगर पालिका अध्यक्ष पति संतोष सोनी और नगर पालिका के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

naidunia_image

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी और नालों के पास न जाएं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड में रखी गई हैं। मझगवां थाना क्षेत्र के पटनी गांव के पास चकरा नाला भी उफान पर है, जहां पुलिस ने लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की समझाइश दी है।

naidunia_image

बाढ़ की भयावहता को देखते हुए राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन लगातार बारिश से मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *