हार्ट हेल्थ अलर्ट: दो तरह के कोलेस्ट्रॉल तय करते हैं आपकी सेहत, जानें पहचान

Last Updated:

हमारे शरीर में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है, जिसमें अच्छा और बुरा कोलेस्ट्रॉल शामिल है. बुरे कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए इसकी सही पहचान होना बेहद जरूरी है. आइए अच्छे से समझते है दोनों में फर्क…

हार्ट की प्रॉब्लम को लेकर कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं, लेकिन हार्ट की समस्या होने पर बॉडी में कुछ संकेत मिलते हैं. इन संकेतों से पता चलता है कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है.

डॉक्टर की सलाह से कराएं कोलेस्ट्रॉल की जांच

हमारे खाने-पीने की चीजों की वजह से बॉडी में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है. अधिक ऑयली खाना खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत मिलना शुरू हो जाते हैं. इसलिए डॉक्टर की सलाह लेकर इसकी जांच जरूर करानी चाहिए.

बॉडी में पाया जाता है दो तरह का कोलेस्ट्रॉल

हमारे शरीर में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है, जिसे HDL यानी अच्छा और LDL यानी बुरा कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है. ये दोनों कोलेस्ट्रॉल शरीर पर अलग-अलग प्रभाव डालते हैं.

HDL कोलेस्ट्रॉल शरीर से अधिक कोलेस्ट्रॉल को हटाता है

हमारे शरीर में पाया जाने वाला HDL कोलेस्ट्रॉल अच्छा माना जाता है. डॉक्टर मनोज कुमार बताते हैं कि यह कोलेस्ट्रॉल शरीर से अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल को हटाता है, इसलिए इसे अच्छा कहा जाता है.

LDL कोलेस्ट्रॉल बन सकता है हार्ट अटैक का कारण

हमारे शरीर में पाया जाने वाला LDL कोलेस्ट्रॉल बुरा माना जाता है. अगर यह अधिक बढ़ने लगता है तो धमनियों में जमा होकर ब्लॉकेज का कारण बन जाता है और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इसकी जांच समय पर कराकर इसे बढ़ने से रोकना जरूरी है.

बेड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिखाई देते हैं ये संकेत

अगर शरीर में बुरा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगे तो इसके संकेत मिलने लगते हैं. इसमें सबसे खास संकेत आंखों की पलकों के ऊपर सफेद दाग बनने के रूप में दिखाई देता है.

200mg/dL से कम होना चाहिए कोलेस्ट्रॉल

अगर आप अपने हार्ट को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखें. अगर हार्ट की समस्या है तो एक बार डॉक्टर से सलाह लें और कोलेस्ट्रॉल की जांच जरूर कराएं. हेल्दी हार्ट के लिए कोलेस्ट्रॉल का स्तर 200mg/dL से अधिक नहीं होना चाहिए.

homelifestyle

हार्ट हेल्थ अलर्ट: दो तरह के कोलेस्ट्रॉल तय करते हैं आपकी सेहत, जानें पहचान

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *