Last Updated:
Health Tips: राजस्थान की एक ऐतिहासिक डिस्पेंसरी में अब आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. करीब 55 लाख रुपये की लागत से इसका नवीनीकरण किया जा रहा है. इस पहल से न सिर्फ भवन की सूरत बदलेगी, बल्कि ग्रामीण…और पढ़ें
health tips
हाइलाइट्स
- डिस्पेंसरी में जुड़ेंगी आधुनिक मशीनें और हेल्थ सुविधाएं
- 55 लाख की लागत से होगा इमारत का नवीनीकरण और विकास
- ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी बेहतर और सुलभ चिकित्सा सेवा
फिलहाल इसके विस्तार को लेकर योजना बन रही है योजनाबद्ध तरीके से यहां जिस तरह की चिकित्सा सुविधाओं की दरकार है उसी के अनुरूप विस्तार का काम किया जाएगा.
रायपुर मारवाड़ उपखंड के सेंदड़ा की राजकीय डिस्पेंसरी के नए भवन निर्माण के लिए 55 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है. सरपंच रतनसिंह भाटी से मिली जानकारी अनुसार गांव में बनी यह डिस्पेंसरी आजादी से पूर्व से संचालित हो रही है. इस डिस्पेंसरी के विस्तार के साथ ही यहां पर जांच इत्यादि के लिए आधुनिक मशीने स्थापित की जाएगी जो एक तरह से स्वास्थ्य सुविधाओं में अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाली है.
इस तरह मिली विकास की अनुमति
स्थानीय ग्रामीणों ओर सरपंच भाटी ने पूर्व में लिखे पत्रों के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सरपंच भाटी ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है. इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. सरपंच रतन सिंह भाटी ने इस डिस्पेंसरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत करने की मांग भी रखी है. कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने इस मांग पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यह कदम ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.