Health Tips: डायबिटीज के लिए जादुई पौधा, ब्लड शुगर का बज जाएगा बैंड, नैचुरली बनेगा इंसुलिन

Last Updated:

Insulin is a medicinal plant: इंसुलिन प्लांट (Costus igneus) की पत्तियों का सेवन रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक रसायन चीनी को ग्लाइकोजन में बदलते हैं और अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं को मजबूत करके इंसुलिन उत्पादन में सहायता करते हैं. इसके सेवन से फास्टिंग और खाने के बाद दोनों तरह की शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. अगर आपका शुगर कंट्रोल में नहीं हो रही तो आप इस पौधे की पत्तियां खाना शुरू कर दें. इससे कुछ ही महीनों में शुगर कंट्रोल में होगा. इंसुलिन का ये पौधा डायबिटीज के लिए रामबाण है.

डायबिटीज एक ऐसी क्रॉनिक बीमारी है जिनके मरीजों की संख्या में देश और दुनियां में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है. भारत को डायबिटीज की राजधानी कहा जाता है. खराब डाइट,बिगड़ता लाइफस्टाइल और तनाव इस बीमारी के लिए जिम्मेदार है. 

रोजाना चबाएं पत्तियां

डायबिटीज एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है. जिसमें ब्लड शुगर कम या ज्यादा होने से कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ने लगता है. इस बीमारी का असर दिल से लेकर किडनी,लंग्स और आंखों को भी प्रभावित करता है. 

एंटीऑक्सीडेंट है ये पौधा

इस पौधे को इंसुलिन प्लांट कहा जाता है. इसे अपने घर के आंगन में लगा लें और रोजाना एक पत्ती को चबाएं.नियमित पत्ती का सेवन करने से शुगर कंट्रोल होता है.इसकी पत्तियों का उपयोग रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने के लिए पारंपरिक उपचार के रूप में किया जाता है. अगर कोई भी शुगर का मरीज इस पौधे का इस्तेमाल करता है तो उसे जल्दी फायदा होता है.

2 फीट तक ऊंचा होता है ये पौधा

यह पौधा एक एंटीऑक्सीडेंट है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत कर सकता है और यह एक मूत्रवर्धक भी है. ये इंसुलिन प्लांट ऐसा पौधा माना जाता है जो एक बारहमासी पौधा है.यह लगभग 2 फीट तक ऊँचा हो सकता है और इसकी पत्तियां हरी, चौड़ी और सर्पिल आकार की होती हैं.वहीं इसकी जड़ों से नए पौधे भी बनते हैं.

पत्तियों में होता है खट्टा टेस्ट

इंसुलिन के इस पौधे की पत्तियां खाने में बेहद खट्टी होती है.इसकी हरी पत्तियों की चटनी बनाकर भी खा सकते हैं.वैसे ये पौधा एक औषधीय गुण वाला पौधा है.जो हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

डायबिटीज के लिए जादुई पौधा, ब्लड शुगर का बज जाएगा बैंड, नैचुरली बनेगा इंसुलिन

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *