Health Tips: ठंड में खांसी- जुकाम से हैं परेशान? तुरंत बनाकर पी लें दादी-नानी का ये देसी काढ़ा, तुरंत मिलेगा आराम

Last Updated:

Winter Health Tips : डॉ. संतोष मौर्य ने कहा कि सर्दियों में इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर लोग दवाइयों पर निर्भरता कम कर सकते हैं. नियमित रूप से काढ़े का सेवन करने से न केवल सर्दी-खांसी से राहत मिलती है, बल्कि शरीर भी प्राकृतिक रूप से मजबूत बनता है. (रिपोर्ट: दीपक पांडे/खरगोन)

ठंड का मौसम शुरू होते ही सर्दी, खांसी और बुखार जैसी परेशानियां आम हो जाती हैं. बदलते मौसम में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे लोग जल्दी बीमार पड़ने लगते हैं.

जुकाम और बुखार

बार-बार डॉक्टर के पास जाना और दवाइयों पर खर्च करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. ऐसे में आयुर्वेद में बताए गए देसी नुस्खे काफी कारगर साबित हो सकते हैं.

Home remedies for cold and cough, Natural remedies for cold flu, Ginger and honey for cold, Turmeric milk for cough relief, Ayurvedic remedies for cold and cough, Best remedies for winter cold, Lemon ginger remedy for cough

खरगोन आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. संतोष मौर्य बताते है कि, ठंड के दिनों में अगर शरीर को अंदर से गर्म रखा जाए तो सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि घर के किचन में मौजूद सौंठ, मरीच, पीपली, अदरक, तुलसी और काली मिर्च जैसी औषधीय चीजों से तैयार किया गया काढ़ा इस मौसम में बेहद फायदेमंद है.

सर्दी जुकाम

काढ़ा बनाने के लिए एक कप पानी में सभी सामग्री को मिलाकर तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए. फिर इसे छानकर हल्का गुनगुना होने पर पी लें. डॉ. मौर्य का कहना है कि इस काढ़े का सुबह और शाम तीन दिन तक लगातार सेवन करने से सर्दी-खांसी में काफी राहत मिलती है.

जरूरत पड़ने पर इसे सात दिन तक भी लिया जा सकता है. यह शरीर को गर्म रखता है और गले की खराश, बलगम और बुखार जैसी समस्याओं को दूर करता है. इसके अलावा त्रिकटु चूर्ण और गिलोय का चूर्ण भी सर्दियों में बेहद लाभकारी हैं.

सूजन और दर्द से देता है राहत।

त्रिकटु चूर्ण को शहद के साथ या फिर तुलसी और अदरक के साथ गुनगुना बनाकर लिया जा सकता है. वहीं गिलोय का चूर्ण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और संक्रमण से बचाने में मदद करता है.

सर्दी

दोनों ही औषधियां आयुर्वेदिक दुकानों और अस्पतालों में आसानी से उपलब्ध हैं. डॉ. मौर्य ने कहा कि सर्दियों में इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर लोग दवाइयों पर निर्भरता कम कर सकते हैं.

सर्दी

नियमित रूप से काढ़े का सेवन करने से न केवल सर्दी-खांसी से राहत मिलती है, बल्कि शरीर भी प्राकृतिक रूप से मजबूत बनता है. उन्होंने सलाह दी कि ठंड के दिनों में गुनगुना पानी पिएं, हल्का और पौष्टिक भोजन करें तथा सुबह की धूप जरूर लें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ठंड में बनाएं ये असरदार काढ़ा, आपको सर्दी-खांसी से रखेगा दूर, जानिए रेसिपी

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *