युवक से मिलने दिल्ली गई, उसने पीटा, पैसे छीने: पति को वीडियो भेजा, महिला लहुलूहान कमरे में पड़ी दिखी, हाथ भी फ्रैक्चर था – rajgarh (MP) News

पति के मोबाइल पर अनजान नंबर से एक वीडियो और ऑडियो आया। वीडियो में पत्नी एक कमरे में खून से लथपथ पड़ी है। नाक और मुंह से खून निकल रहा है। महिला को छुड़ाने के लिए फिरौती मांगी जा रही थी।

.

यह कोई फिल्मी दृश्य नहीं है। राजगढ़ जिले के रहने वाले एक परिवार की आपबीती है। खिलचीपुर की रहने वाली 26 साल की महिला 12 अगस्त को घर से अस्पताल जाने का कहकर निकली थी। वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार ने तलाशा और थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिवार उसे खोज ही रहा था कि पति के मोबाइल पर अनजान नंबर से वीडियो और वाइस रिकॉर्डिंग आई। इसमें महिला की हालत बहुत खराब थी। पति पुलिस की मदद से जैसे-तैसे पत्नी को वापस लेकर आया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर शुरू हुए प्यार के चलते महिला आरोपियों के चंगुल में फंसी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर ने दिल्ली से वापस लौटी पीड़िता, उसके पति और पुलिस से बात कर पूरे घटनाक्रम को समझा…

महिला का खून से सना हुआ वीडियो।

रामदेवरा दर्शन करने गया, कॉल आया पत्नी लापता हो गई

पति ने बताया कि परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे (6 और ढाई साल ) के हैं। मेरा रामदेवरा जाने का पहले से प्लान था। पत्नी से पूछा तो उन्होंने कहा- तुम चले जाना। 10 अगस्त को बड़े बेटे के साथ मैं तीर्थ यात्रा पर रामदेवरा चला गया। छोटा बेटा, पत्नी और माता-पिता घर पर थे। 12 अगस्त की सुबह पत्नी घर से यह कहकर निकली कि वह खिलचीपुर अस्पताल जा रही है। शाम तक तक नहीं आई तो परिवार ने उसे खोजना शुरू किया। रात 8 बजे तक नहीं मिली तो खिलचीपुर थाने में छोटे भाई और पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। मैं उस दिन जोधपुर में था, मेरे पास भी रात को कॉल आया कि भाभी नहीं मिल रही हैं। हम थाने जा रहे हैं। यह सुनने के बाद पति यात्रा बीच में छोड़कर बेटे को लेकर वापस घर आ गए। यहां वे पत्नी को तलाशते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चला।

16 अगस्त को पति के पास एक अनजान नंबर से वाट्सऐप कॉल आया। करीब 35 साल का एक युवक था। उसने कहा- 20 हजार रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी पत्नी को शाम तक खत्म कर देंगे। मैंने कहा- मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं, गरीब आदमी हूं। पैसे का व्यवस्था करने में तीन से चार दिन लग जाएंगे। इतना समय दे दीजिए। इसके बाद उसने 8 से 10 कॉल किए और रुपए मांगता रहा।

मोबाइल पर फोटो और वीडियो देखता हुआ पति।

मोबाइल पर फोटो और वीडियो देखता हुआ पति।

खून से सना वीडियो भेजकर फिर की फिरौती की मांग

मेरे रुपए देने से मनाकर करने पर 16 अगस्त को शाम को एक वीडियो मेरे नंबर पर भेजा। वीडियो में पत्नी एक कमरे में पड़ी खून से लथपथ पड़ी हुई थी। मुंह और नाक से खून निकल रहा था। उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने बुरी तरह से उसे पीटा हो। वे पत्नी को लेकर जाने के लिए 40 हजार रुपए मांग कर रहे थे। रुपए नहीं दिए तो उन्हाेंने कॉल करना शुरू कर दिया। हालांकि परेशान होकर मैंने कॉल रिसीव नहीं किया और रुपयों की जुगाड़ में लग गया।

मेरे कॉल नहीं उठाने पर 17 अगस्त को सुबह 8.55 बजे उन लोगों ने एक ऑडियो और वीडियो के साथ लोकेशन भी भेजा दिया। वीडियो पत्नी खून से सनी नजर आ रही थी। वहीं,ऑडियो में वह कह रहा है- एक बार कॉल उठा लो, मेरे भाई। मैंने आपको आपकी पत्नी की लोकेशन भेज दी है, जल्दी उसके पास चले जाओ। प्लीज उसे ले आओ। पत्नी को काॅल मत करना, उसकी लोकेशन मैंने आपको भेज दी है।

आरोपी द्वारा पीड़ित महिला के पति को मोबाइल पर वाइस रिकॉर्डिंग भेजी गई, उसके अंश…

  1. यह देख लो वीडियो-फोटो] इसमें आपका दोष है हमारा नहीं। इसमें जो भी हुआ है ना आपकी वजह से हुआ है। इसको हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं। 30-40 हजार रुपए का खर्चा आएगा। जैसे मर्जी हो भेजो। अगर इसको जिंदा देखना चाह रहे हो तो, वरना इसके कत्ल के जिम्मेदार तुम होगे।
  2. वाइफ तुम्हारी हॉस्पिटल में पड़ी हुई है, बताओ क्या करना है। उसको बचाना है या मरवाना है, यह बता दो।
  3. मुझे बताओ भाई क्या करना है, हालत बहुत क्रिटिकल है। कोई मसला बन गया तो इसके जिम्मेदार तुम होगे हम नहीं। बार-बार तुमको बोल रहा हूं, मैसेज कर रहा हूं। मेरे पास पूरा रिकॉर्ड है। बाद में मुझसे नहीं बोलना।
  4. पांच बजे तक तुम सोच लो। उसके बाद और वीडियाे-फोटो आ जाएगा, उसे देख लेना। आपको जो बोला है वह समझ में नहीं आ रहा है।
  5. बीबी तुम्हारी मर रही है और तुम पांच बजे का टाइम लेकर बैठे हो। तुमने क्या लिखकर दे दिया है कि जो भी करेंगे 5 बजे ही करेंगे, उसके पहले नहीं होगा। अगर तुम्हारी बीबी मर गई तो उसके जिम्मेदार तुम होगे, हम नहीं।
  6. भाई टाइम देख लो 5 बजकर 5 मिनट हो गया हैं और कितना टाइम चाहिए आपको।
  7. मेरे भाई बताओ क्या करना है। तुम्हारी बीबी हॉस्पिटल में पड़ी मर रही है। बताओ मरने दें क्या? आपने कुछ करना है के नहीं करना है, बता दो। आपको अपना पैसा प्यार है या बीबी-बच्चे प्यारे हैं, यह बताओ हमें।
  8. मेरे भाई एक बार मुझे अपनी वाइस सेंड कर दो कि मुझे अपनी बीबी की कोई जरूरत नहीं है। मैं अपनी बीबी के बिना जिंदा रह सकता हूं और अपने बच्चों को पाल सकता हूं। आप जो वाइस भेजेंगे, वो मैं आपकी बीबी को सुना दूंगा। उसके साथ जो मसला होगा उसके जिम्मेदार तुम होगे। तीन दिन से आपको बोल रहा हूं, आपको समझ में नहीं आ रहा है क्या?
थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़िता।

थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़िता।

पति को फोन किया, बोली – “मैं सूरत में हूं”

17 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे पत्नी ने वीडियो कॉल किया। उसने कहा- अस्पताल वालों ने मुझे बाहर निकाल दिया है। मैं घर आना चाहती हूं। अभी सूरत में हूं। एक ऑटो वाले भैया खड़े हैं, आप उससे बात कर लो। मैं ऑटो चालक से बात की और कहा- कोटा आने के लिए कोई बस हो तो उसमें बिठा दो। उसने कहा-अभी तो कोई गाड़ी नहीं है। फिर मैंने पूछा- इंदौर के लिए। उसने कहा- शाम 6 बजे सूरत-इंदौर बस है। मैंने कहा- उस बस में बिठा दो। इसके बाद पत्नी इंदौर के लिए रवाना हो गई।

मैंने पुलिस को सूचना दी। खिलचीपुर पुलिस के एक जवान के साथ मैं रात 12 इंदौर रवाना हुआ। 18 अगस्त को सुबह 7 बजे मैं इंदौर पहुंचा। पत्नी की गाड़ी भी कुछ देर बाद पहुंच गई। मैंने उसे बस से नीचे उतार लिया। वह जोर-जोरसे रोने लगी। मैं उसे संभाला और वापस खिलचीपुर के लिए रवाना हो गया। पत्नी के चेहरे और गले पर नाखूनों के निशान थे। आंख में खून जमा था। एक हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ था। खिलचीपुर पुलिस उसे थाने ले गई और पूछताछ की। मैंने कई बार उससे इस घटना को लेकर बात की, लेकिन उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वह बहुत ज्यादा डरी हुई थी। वहां, उसके साथ क्या हुआ कुछ भी नहीं पता।

सोशल मीडिया से दोस्ती और फिर दर्दनाक खेल

टीम ने इस घटनाक्रम को लेकर पीड़िता से बात की। हालांकि वह बहुत ज्यादा डरी हुई थी। उसने रोते हुए बताया कि -दो महीने पहले मेरी दोस्ती सोशल मीडिया पर दिल्ली निवासी रवि कुमार से हुई थी। बातचीत ने प्यार का रूप ले लिया और मैं उस पर भरोसा करने लगी।

उसके कहने पर 12 तारीख को मैंने घर छोड़ने का प्लान कर लिया, क्योंकि पति यात्रा पर चले गए थे। रवि के कहने पर मैं घर से अस्पताल जाने का कहकर निकली और खिलचीपुर से बस में सवार होकर कोटा पहुंची। यहां से ट्रेन पकड़कर दिल्ली पहुच गई। वहां रवि और उसका एक साथी आया। रवि उसे कुमार कहकर बुला रहा था। कुमार ने कहा- मैं तुम्हारा भाई हूं, तुम्हें यहां कोई दिक्कत नहीं होगी।

यहां से वे मुझे एक कॉलोनी में लेकर गए। यहां घर पर कोई नहीं था। यहां रातभर रुके। अगले दिन सुबह मैं, एक दीदी और रवि तीनों सूरत के लिए रवाना हो गए। सूरत पहुंचने पर वे घर में ले गए और मुझसे रुपयों की मांग करने लगे। बोले- जितना भी कैश लेकर आई हो जल्दी से दे दो। मैंने कहा- मैं रुपए लेकर नहीं आई हूं। इस पर उसने पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने जमकर लात-घंसे बसराए। कुछ देर मारपीट की और फिर बाहर निकल गए। मैं यहां से 46 हजार रुपए लेकर गई थी। 30 हजार एक जगह और 16 अलग छिपा दिए। वे कुछ देर बाद आए और फिर मारपीट कर वीडियो बनाया और पति को डालकर रुपए मांगने लगे। उन्होंने तलाशी ली और 30 हजार रुपए उन्हें मिले गए। उन्होंने उसे रख लिया। पति ने रुपए देने में देरी होने की बात कही और मेरी हालत खराब होने पर वे डर गए। वे मुझे सूरत अस्पताल में छोड़कर चले गए। वहां उन लोगों ने मेरा इलाज किया और घर जाने का कह दिया। इसके बाद मैंने पति को कॉल किया और वापस आ गई।

अस्पताल की कुर्सियां पर लेटी हुई घायल महिला।

अस्पताल की कुर्सियां पर लेटी हुई घायल महिला।

बच्चों को छोड़कर जाना नहीं चाहती थी

पीड़िता का कहना है कि वह अपने बच्चों को छोड़कर नहीं जाना चाहती थी, लेकिन उसे उम्मीद थी कि अगर सब ठीक रहा तो बच्चों को भी चुपचाप से कैसे भी करके अपने साथ ले जाऊंगी, “लेकिन मुझे धोखा मिला। मैंने अपना सबकुछ खो दिया। विश्वास करके उसके पास गई। वहां खाना तक नसीब नहीं हुआ। शरीर के साथ ही आत्मा तक में गहरे घाव हुए हैं। उसने कहा- 2016 में मेरी शाी हुई थी। बड़ा बेटा 6 साल का और छोटा बेटा ढाई साल का है। सबकुछ अच्छा चल रहा था। पता नहीं क्या हो गया था, जो मैं उसकी बातों में आई। वह बच्चों का नाम लेकर फूट-फूटकर रोने लगी।

टीआई ने कहा-पूछताछ की गई थी

ख़िलचीपुर टीआई जितेंद्र मवाई ने बताया कि सोशल मीडिया पर बात करने के बाद महिला खुद ही चली गई थी, और वहां खुद ही वापस आ गई है। थाने आने पर पूछताछ की गई थी, लेकिन अभी बयान बदल रही है, महिला के बयान होने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *