क्या कोहली की तरह टी20 से रिटायर हो गए हैं बाबर आजम? बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेला एक भी मैच

क्रिकेट का ऐसा दौर चल रहा है, जब वो खिलाड़ी रिटायर होते जा रहे हैं जिन्होंने 2010 के दशक में दुनियाभर में अपना परचम लहराया था. विराट कोहली और रोहित शर्मा भी इन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. इन दिनों पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज भी चर्चा में है, जहां पहले 2 मैचों में बांग्लादेश ने पाक टीम को बुरी तरह रौंद दिया था. इस सीरीज में एक गौर करने वाली बात यह है कि बाबर आजम, पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं. क्या वो भी विराट कोहली की तरह टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं?

क्या टी20 से रिटायर हो गए हैं बाबर आजम?

जी नहीं, बाबर आजम टी20 फॉर्मेट से रिटायर नहीं हुए हैं. लंबे समय से उनकी टी20 में खराब फॉर्म बाबर के ड्रॉप होने का मुख्य कारण बनी है. इस तूफानी बैटिंग के दौर में बाबर का टी20 में स्ट्राइक रेट 130 का भी नहीं है. इसी खराब फॉर्म के कारण उन्हें कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा था. इसी परिस्थिति से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान भी जूझ रहे हैं. बता दें कि अब पाकिस्तान की टी20 टीम की कप्तानी सलमान आगा कर रहे हैं.

पाकिस्तान के कोच ने बाबर आजम पर क्या कहा?

पिछले महीनों यह खबर खूब चर्चा में रही कि बाबर आजम विकेटकीपिंग कर सकते हैं. मगर पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन ने साफ कर दिया था कि बाबर ने कभी विकेटकीपिंग नहीं की है और ना ही उन्हें विकेटकीपिंग का भार सौंपे जाने पर कोई विचार किया जा रहा था. इसके बजाय बाबर ओपनिंग स्लॉट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं, लेकिन टी20 टीम में अभी सलामी बल्लेबाजी का भार फखर जमान और सैम अय्यूब संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

चोट के लिए खुद जिम्मेदार, इंग्लैंड के दिग्गज ने ऋषभ पंत की ‘बहादुरी’ की कर डाली आलोचना; कहा- बेवकूफी…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *