Last Updated:
Hartalika Teej Beauty Tips: हरतालिका तीज पर ब्यूटी पार्लर में भारी भीड़ रहेगी. पहले से महिलाओं ने बुकिंग करा रखी होगी. ऐसे में यदि आप पार्लर न जा पाएं तो ये घरेलु टिप्स आपको बेहद खूबसूरत बना सकती हैं. जानें कैसे…

हरितालिका तीज के व्रत करने से पहले महिलाएं अपनी सोलह श्रृंगार में चार चांद लगाने के पार्लर में महंगा फेशियल कराती हैं, क्योंकि खूबसूरत त्वचा पाना हर महिला की इच्छा होती है, लेकिन त्वचा को निखारने के लिए अक्सर महिलाएं सिर्फ पार्लर जाने के बारे में सोचती हैं. लेकिन, पार्लर में कराए गए फेशियल जैसा निखार घर पर भी पाया जा सकता है. घर की ऐसी कई चीजें हैं जो चेहरे पर लगाने से स्किन को बेदाग बनाती हैं और दाग-धब्बे हल्के करने से लेकर त्वचा को चमकाने तक में असर दिखाती हैं. यहां जानिए ग्लोइंग त्वचा के लिए घर की किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन घरेलू नुस्खों को आजमाना आसान है और बेहद असरदार भी है.

दही और बेसन, टैनिंग कम करने के लिए और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए बेसन और दही का फेस पैक भी लगा सकते हैं. 2 चम्मच बेसन में पेस्ट बनाने जितना दही मिला लें. इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें. अब चेहरे पर पानी छिड़कें और फेस पैक को हल्के से मलते हुए छुड़ाएं. चेहरा धो लेने पर त्वचा पर इंस्टेंट निखार नजर आने लगेगा.

टमाटर का रस, टैनिंग कम करने में टमाटर के रस के एक्सफोलिएटिंग गुण असरदार होते हैं. टमाटर के रस या फिर टमाटर के गूदे को चेहरे पर लगाएं. इसे हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर मलते हुए लगाएं और 15 मिनट लगाकर रखें. अब ठंडे पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन पर ताजगी आती है और चेहरा निखरा हुआ नजर आता है.

आलू का रस, अगर आपके चेहरे पर झाइयां (Pigmentation) और दाग-धब्बे हैं तो आलू का यह नुस्खा आपके लिए बेहद अच्छा है. आलू के ब्लीचिंग गुण स्किन पर नजर आने वाले दाग-धब्बों को कम करते हैं. आलू को घिसकर निचोड़ें और इसके रस को कटोरी में निकाल लें. आलू के रस में रूई डुबोकर चेहरे पर मलें. 15 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ किया जा सकता है.

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक, स्किन से एक्सेस ऑयल को हटाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिक्स करके फेस पैक बनाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटाएं. इसे हल्के हाथों से मलकर हटाने पर चेहरे पर जमी गंदगी भी निकल जाती है. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगा सकते हैं.

घर में रखी मलाई में भी आप हल्दी मिलाकर चहरें में लगा सकते हैं. मलाई में एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छे से फेंट ले उसके बाद चहरे और गर्दन पर लगाकर मसाज करलें पांच मिनट तक फिर साफ पानी से धो लीजिए. इसका रिजल्ट भी आपको चहरे पर फेशियल जैसा निखार देगा.

निखरी त्वचा के घरेलू उपाय, बेसन का फेस पैक, स्किन केयर में बेसन को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. इस फेस पैक से स्किन से टैनिंग हटती है और चेहरा चमकने लगता है. फेस पैक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच दूध की मलाई और एक चम्मच नींबू का रस लेकर पेस्ट बनाना है. तैयार फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.
.