Hartalika Teej: 250, 500, 1000 में हल्के-ट्रेंडी कमरबंद, साड़ी पर पहनें या जींस पर…दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Last Updated:

Hartalika Teej 2025: अक्सर कमरबंद को लेकर दिमाग में किसी भारी गहने की इमेज बनती है. लेकिन, अब बाजार में हल्के और सस्ते कमरबंद भी हैं. जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं. इसे पहनने पर आपको भी अलग लुक मिलेगा. जानें सब…

कमरबंद के ट्रेंडिग डिजाइन्स

बाजार में महिलाओं के गहनों की भरमार है. इसमें मांगटीका से लेकर बिछिया तक शामिल है. ऐसी ही एक ज्वेलरी है कमरबंद, जिसे महिलाएं सालों से पहनती आ रही हैं. कमरबंद एक ऐसी एक्सेसरीज है, जो कमर पर पहनी जाती है. इसे ब्राइडल बेल्ट भी कहा जाता है. कमरबंद देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं. यह आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करती है. यह ज्वेलरी कमर को आकार देने का काम भी करती है. ज्यादातर महिलाएं साड़ी के साथ इसे पहनना पसंद करती हैं. आज हम आपके लिए कमरबंद के बेहतरीन डिजाइन्स लेकर आए हैं.

साउथ इंडियन डिजाइन

मार्केट में कमरबंद के हजारों डिजाइन मिल जाएंगे. महिलाओं के बीच साउथ इंडियन स्टाइल कमरबंद की मांग सबसे ज्यादा है, इसलिए आप इस तरह के कमरबंद साड़ी में पहन सकती हैं, खासकर सिल्क की साड़ियों में ऐसे कमरबंद लुक को परफेक्ट बनाते हैं.

थ्री लेयर डिजाइन

थ्री लेयर कमरबंद गोल्ड प्लेटेड है, जिसमें क्रिस्टल स्टोन और हैंगिंग्स पर्ल्स लगे हुए हैं. इसका डिजाइन बेहद सिंपल है. आप इसे किसी प्लेन साड़ी के साथ पहन सकती हैं. इसमें आपको कई अन्य डिजाइन्स और रंग भी मिल जाएंगे, ताकि आप इसे अपनी ड्रेस के मैच कर सकें.

कुंदन वाले हैवी कमरबंद डिजाइन

ज्यादातर महिलाएं हैवी साड़ी के साथ भी कमरबंद पहनना पसंद करती हैं. लेकिन, वह कंफ्यूज रहती हैं कि कैसा डिजाइन चुनें. ऐसे में आपको वह कमरबंद चुनना चाहिए, जिस पर मोतियों और कुंदन कांच के लटकन का काम किया गया हो. क्योंकि, हैवी डिजाइन वाले कमरबंद भी बेहद पसंद किए जा रहे हैं.

बंजारा कमरबंद डिजाइन

बंजार लुक वाली करधनी आप साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं. इसे जींस या फिर किसी वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं. बंजारा लुक वाली करधनी आपको ऑक्‍सेडाइस लुक में मिलेगी या फिर डल सिल्‍वर लुक में भी यह आपको मिल जाएगी. यह करधनी बाजार में 250 से 500 रुपए के बीच मिल जाएगी. बेस्‍ट होगा कि आप इस तरह की करधनी को तीज की रात होने वाले जागरण की डांस पार्टी के दौरान कैरी करें. आप सिंपल प्लेन साड़ी के साथ इसे पहनती हैं, तो उसे स्‍टाइलिश लुक मिल जाएगा. ट्रेडिशनल राजस्थानी लहंगे और गुजरती घाघरे के साथ भी इसे कैरी सकती हैं.

लटकन वाली कमरबंद डिजाइन

<br />लटकन वाली करधनी भी फैशन में है और आप इसे किसी भी लहंगे के डिजाइन के साथ पहन सकती हैं. यह करधनी डिजाइन आपको बाजार में 250 रुपए से लेकर 400 रुपए तक में मिल जाएगी. आप इस करधनी को इंडो वेस्टर्न गाउन के साथ भी पहन सकती हैं. इस तरह की करधनी लाइट वेट होती हैं और इन्‍हें कैरी करना आसान होता है. आप इसे साधारण लुक वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं, इससे आपके एथनिक लुक में चार चांद लग जाते हैं. आप किसी छोटे प्रोग्राम में भी फिर इस तरह की करधनी कैरी कर सकती हैं.

जाली वर्क कमरबंद डिजाइन

जाली वर्क वाली करधनी एक ट्रेडिशनल डिजाइन है. बहुत समय से इस डिजाइन की करधनी आपको बाजार में मिल जाएंगी. खासतौर पर विंध्य क्षेत्र के विवाह में एक रस्म होती है ‘दुल्हन के चढ़ाव’ में भी दुल्‍हन को इस तरह की करधनी दी जाती है, जो शादी के बाद वह पहनती है. आप पहली बार हरितालिका तीज का व्रत कर रहीं तो आप इस कमरबंद डिजाइन को किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं. करधनी की इस तरह की डिजाइन में आपको सोने और चांदी दोनों में मिल जाएगी. अगर आप इस डिजाइन में आर्टिफिशियल करधनी की तलाश में हैं, तो आपको यह 300 रुपए से 1000 रुपए तक में यह मिल जाएगी.

मोती डिजाइन कमरबंद

मोती वर्क वाली करधनी आपको रॉयल लुक देगी. आप किसी सिंपल सी साड़ी के साथ या फिर लहंगे के साथ भी इसे पहनती हैं, तो आपको बहुत ही अच्‍छा एथनिक लुक मिलेगा. इस तरह की करधनी आपके थोड़ी महंगी मिलेगी. आप बाजार से इन्‍हें लगभग 500 रुपए से 1000 रुपए में मिल जाएंगी. आप इस तरह की करधनी को साड़ी लहंगे के साथ किसी त्योहार या पार्टी में पहन सकती हैं. इस करधनी को पहन कर आपको रॉयल महारानी लुक मिल सकता है, मगर आपको करधनी की मैचिंग की पर्ल ज्‍वेलरी पहननी चाहिए.

homelifestyle

250, 500, 1000 में ट्रेंडी कमरबंद, साड़ी पर पहनें या जींस पर…दिखेंगी सुंदर

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *