Hariyali Amavasya 2025: हरियाली अमावस्या पर कौन से पेड़-पौधे लगाना होता है शुभ

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का खास धार्मिक महत्व होता है. खासकर अगर अमावस्या सावन के महीने में पड़ती है तो इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. सावन महीने में पड़ने वाली अमावस्या को हरियाली अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस पवित्र महीने में चारों ओर हरियाली से वातावरण शुद्ध हो जाता है.

इस साल हरियाली अमावस्या गुरुवार 24 जुलाई 2025 को पड़ रही है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान, दान, शिव पूजन, पितरों के तर्पण आदि का विधान है. लेकिन इसी के साथ हरियाली अमावस्या के दिन कुछ पेड़-पौधे लगाना भी शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार इन पेड़-पौधों को लगाने से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. आइये ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं हरियाली अमावस्या पर कौन से पड़े-पौधे लगा सकते हैं.

तुलसी (Tulsi)- हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र और पूजनीय पौधा माना जाता है. जिस घर पर तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही यह पौधा भगवान विष्णु को भी अति प्रिय है. इसलिए हरियाली अमावस्या के शुभ दिन पर तुलसी का पौधा आप घर पर लगा सकते हैं.

शमी (Shami)- सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसे में इस महीने आप भगवान शिव की कृपा पाने के लिए शमी का पौधा भी घर पर लगा सकते हैं. यह ऐसा पौधा माना जाता है जोकि भाग्य और समृद्धि को आकर्षित करता है. साथ ही इसे घर पर लगाने से शनि देव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

बेल (Bel Plant)- बेल वृक्ष का संबंध भगवान शिव से है, क्योंकि शिवजी की पूजा में जलाभिषेक के बाद बेलपत्र चढ़ाना सबसे महत्वपूर्ण विधि है. बेलपत्र के बिना शिव पूजन की सामग्री अधूरी मानी जाती है. सावन हरियाली अमावस्या पर आप अपने घर या फिर घर के आसपास बेलवृक्ष का पौधा भी लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Surya Grahan: 2 अगस्त का दिन, जब 6 मिनट के लिए सूर्य के गायब होने पर हो जाएगा अंधेरा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *