ग्वालियर में गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण जब सुबह लोग उठे तो घरों के बाहर और सड़कों पर पानी ही पानी भरा हुआ था।
.
मौसम विभाग के अनुसार-
रात से लेकर सुबह 8:30 बजे तक लगभग 90.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शहर में रात भर में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई है। इतनी तेज बारिश के कारण शहर की निचली बस्तियों में घुटनों तक पानी भर गया।
तिघरा बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा बारिश का असर तिघरा बांध पर भी देखने को मिला। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि तिघरा में वाटर लेवल लगातार बढ़ रहा था। पहले इसे 738 फीट पर स्थिर रखा जा रहा था। बाद में इसे बढ़ाकर 739 फीट किया गया।
जब तिघरा का पानी इस लेवल से भी ऊपर निकल गया, तो शुक्रवार सुबह नौ बजे तिघरा के छह गेट खोलने पड़े। लो प्रेशर बनने के कारण गेट एक साथ खोले गए और इन्हें तब तक खुला रखा जाएगा जब तक वाटर लेवल 739 फीट पर नहीं आ जाता।
अगले 2 दिन भी तेज बारिश के आसार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तिघरा में भरपूर पानी आ रहा है। मानसून के सक्रिय रहने तक तिघरा का वाटर लेवल 739 फीट रखा जाएगा। बारिश धीमी पड़ने पर इसे 740 फीट तक भरने की योजना है।
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में भी तेज बारिश की संभावना जताई है। इससे शहरवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
.