हिंदू धर्म में पूजा-पाठ और व्रत आदि का काफी महत्व होता है. सप्ताह के अलग-अलग दिन अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा और व्रत के लिए समर्पित होते हैं. इसी तरह गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा के लिए समर्पित है. साथ ही इस दिन केले वृक्ष की पूजा का भी विधान है. कई लोग गुरुवार के दिन दिन व्रत भी रखते हैं.
गुरुवार व्रत के नियम (Thursday fasting Rules)
धार्मिक दृष्टि से भी गुरुवार का व्रत रखना बहुत फलदायी माना जाता है. इस दिन व्रत रखने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है, खुशहाली का आगमन होता है, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है, ज्ञान की प्राप्त होती है और मनोकामना पूर्ण होती है. लेकिन किसी भी व्रत का फल तभी मिलता है, जब व्रत के नियमों का पालन किया जाए.
गुरुवार व्रत को लेकर भी कई नियम होते हैं, जिसका पालन करना जरूरी होता है. गुरुवार के दिन कई कार्य करना वर्जित होता है तो कुछ कार्यों को करना शुभ भी माना जाता है. बात करें गुरुवार व्रत की तो, व्रत को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं जैसे- गुरुवार के व्रत में क्या खाना चाहिए और कौन सी चीज व्रत के दौरान नहीं खानी चाहिए. व्रत के दौरान खाने-पीने से जुड़ी इन बातों का ध्यान रखने से ही व्रत सफल होता है. आइए ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं कि गुरुवार व्रत में क्या खाएं और किन चीजों से करे परहेज.
गुरुवार व्रत में क्या खाएं
- व्रत के दौरान हल्का और सात्विक चीजे ही खाएं.
- व्रत के दौरान दूध से बनी चीजें जैसे- दही, पनीर, मक्खन और मिठाई आदि खा सकते हैं.
- कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा या समा चावल का भी सेवन किया जा सकता है.
मौसमी फल भी खा सकते हैं जैसे- संतरा, पपीता, अंगूर, तरबूज, सेब आदि. - नारियल का पानी और ड्राई फ्रूट्स भी खा सकते हैं. इससे शरीर में कमजोरी नहीं होगी.
गुरुवार व्रत में क्या न खाएं
- गुरुवार का व्रत करने वालों को केला नहीं खाना चाहिए.
- गुरुवार के दिन तामसिक भोजन और लहसुन-प्याज युक्त भोजन न करें.
- इसके साथ ही गेहूं का आटा, चावल, मैदा आदि भी नहीं खाएं.
- व्रत के दौरान सामान्य नमक का सेवन भी न करें. सेंधा नमक खा सकते हैं.
- व्रत के दौरान बाजार में मिलने वाले सॉफ्ट ड्रिंक भी न करें.
- शराब, सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों से भी दूर रहें.
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Q. गुरुवार व्रत कब शुरू कर सकते हैं?
A. किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के गुरुवार से व्रत शुरू कर सकते हैं.
Q. क्या गुरुवार व्रत में नमक खा सकते हैं?
A. नहीं, व्रत साधारण नमक नहीं खा सकते हैं. सेंधा नमक का सेवन किया जा सकता है.
Q. गुरुवार को किस देवता की पूजा होती है?
A. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा होती है.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर न करें ये 5 गलतियां, माना जाता है अशुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
.