Last Updated:
MP Longest Flyover News: जबलपुर में मध्य प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है. इसकी लंबाई 7 किलोमीटर और इसमें देश का सबसे लंबा….
35 मिनट का सफर अब 6 मिनट में…
संस्कारधानी जबलपुर में बना यह फ्लाईओवर मदन महल से लेकर दमोह नाका तक बनाया गया है. इसकी लंबाई 7 किलोमीटर है. इसके पहले मदन महल से दमोह नाका तक की दूरी तय करने मे 35 मिनट का समय लगता था. वहीं, अब इस फ्लाईओवर के बनने के बाद 35 मिनट का सफर 6 मिनट में तय हो जाएगा. अगले 50 साल को देखते हुए इस फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है, जिसकी मजबूती के लिए फ्लाईओवर में दो लाख एमक्यू क्रांकीट और 20 हजार टन लोहे का इस्तेमाल किया गया है.
फ्लाईओवर के शुरू होने के साथ ही 10 लाख लोगों की राह आसान हो गई है. फ्लाईओवर में बकायदा मजबूती के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किए गए हैं. जहां 10 जगह पर दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं, जो एलईडी स्क्रीन पर हैं. इतना ही नहीं ब्रिज के नीचे 50 हजार पौधों को भी रोपने का काम किया गया है, जहां 12 जगह पर बोर भी कराया गया है.
फ्लाईओवर में तीन बो स्टिंग ब्रिज भी शामिल
मदन महल से दमोह नाका तक बनाए गए फ्लाईओवर में तीन बो स्टिंग ब्रिज भी बनाए गए हैं, जिसमें दो रानीताल और एक ब्रिज बलदेवबाग में बनाया गया है. यह ब्रिज पूरी तरीके से स्टील का बना है. जहां ब्रिज की लंबाई 70 मीटर से ज्यादा है, यातायात के भारी दबाव की वजह से इतने लंबे बिना पिलर वाले ब्रिज बनाए गए हैं, ताकि वाहन चालकों को किसी तरीके की परेशानी का सामना न करना पड़े, स्टील से बने इस ब्रिज पर 70 टन भार झेलने की क्षमता हैं.
फ्लाईओवर में रेल मार्ग के ऊपर बना देश का सबसे लंबा सिंगल स्पॉन केबल स्टे ब्रिज है, जहां रेलवे लाइन के ऊपर से ब्रिज का 192 मीटर हिस्सा बना हुआ है. इस ब्रिज की कुल लंबाई तकरीबन 400 मीटर है. इसमें जबलपुर से भोपाल की दूरी जितनी लंबी (करीब 335 किलोमीटर) केबल लगी हुई है. इसकी भार क्षमता 70 टन है, यह ब्रिज 100 साल को देखते हुए बनाया गया है.
फ्लाईओवर के नीचे बना बास्केटबॉल कोर्ट
फ्लावर को इस बेहतरीन ढंग से बनाया गया है कि खाली जगह पर पौधारोपण करने के साथ ही बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाया गया है. जहां बच्चे ओपन जिम से लेकर इंडोर गेम्स आसानी से खेल सकेंगे. इतना ही नहीं, बच्चों के लिए गार्डन भी तैयार किया गया है. इसमें दो करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. साथ ही फ्लाईओवर में बकायदा लाइटिंग भी की गई है, जहां रात में फ्लाईओवर का विहंगम दृश्य देखने को मिलता है. गौरतलब है देश में सबसे लंबा फ्लाईओवर हैदराबाद में है, जिसकी लंबाई तकरीबन साढ़े 11 किलोमीटर है.
.