Google Pixel 10 Vs Samsung Galaxy S25: कैमरा से लेकर बैटरी तक, जानें कौन है असली फ्लैगशिप चैंपि

Google Pixel 10 Vs Samsung Galaxy S25: Samsung की Galaxy S सीरीज़ लंबे समय से प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की पहचान रही है. इस बार लेकिन Google Pixel 10 ने कड़ी चुनौती दी है. Galaxy S25 का वज़न सिर्फ 165 ग्राम है जिससे यह हल्का और कॉम्पैक्ट लगता है. दूसरी ओर Pixel 10 का वज़न 204 ग्राम है, जबकि डिस्प्ले केवल थोड़ा बड़ा है 6.3 इंच. इसमें 1080 x 2424 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60-120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिलता है. खास बात यह है कि Pixel 10 की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है जबकि Galaxy S25 अधिकतम 2600 निट्स तक सीमित है.

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

पिछली बार Google के Tensor चिपसेट पर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी को लेकर सवाल उठे थे. लेकिन Pixel 10 में इस्तेमाल हुआ नया Tensor G5, TSMC की 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है जो तेज़ स्पीड और बेहतर पावर मैनेजमेंट का वादा करता है. वहीं Samsung Galaxy S25 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.

AI फीचर्स पर भी दोनों कंपनियाँ जोर दे रही हैं. Pixel 10 में ऑन-डिवाइस जनरेटिव AI से एडवांस्ड फोटो एडिटिंग, ज़ूम और टेक्स्ट प्रेडिक्शन जैसे टूल्स मिलते हैं. Samsung अपने Galaxy AI पैकेज में ट्रांसलेशन, प्रोडक्टिविटी और कैमरा से जुड़े फीचर्स देता है. दिलचस्प बात यह है कि Galaxy डिवाइस Google के AI टूल्स को भी सपोर्ट करते हैं, जिससे यूज़र्स को दोनों का फायदा मिलता है.

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी Pixel 10 की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है. इस बार इसमें पहली बार टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. फोन में 48MP प्राइमरी कैमरा, 10.8MP टेलीफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हैं. सभी कैमरे 20x Super Res Zoom और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं. साथ ही AI टूल्स जैसे Camera Coach भी इसमें मौजूद हैं.

Galaxy S25 में 50MP का मेन सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो Pixel 10 में 10.5MP ऑटोफोकस लेंस है जबकि Galaxy S25 में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

बैटरी और चार्जिंग

Pixel 10 का वज़न उसकी बैटरी में झलकता है. इसमें करीब 5000mAh की बैटरी है, जबकि Galaxy S25 में 4000mAh की बैटरी दी गई है. Pixel 10 का बड़ा अपग्रेड है Qi2 वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड का सपोर्ट, जिसमें Apple MagSafe जैसा Magnetic Power Profile शामिल है. हालांकि वायरलेस चार्जिंग की स्पीड अब भी 15W तक सीमित है. दूसरी ओर Galaxy S25 ने Qi2 को नहीं अपनाया है लेकिन इसके लिए अलग एक्सेसरी सपोर्ट मौजूद है. वायर्ड चार्जिंग की बात करें तो Pixel 10 में 30W चार्जिंग है जो Galaxy S25 के 25W से तेज़ है.

कीमत और वेरिएंट्स

भारत में Google Pixel 10 की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है जिसमें 256GB स्टोरेज वाला सिंगल वेरिएंट मिलता है. यह Indigo, Frost, Lemongrass और Obsidian कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. Samsung Galaxy S25 की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 80,999 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल के लिए 92,999 रुपये है. यह Icy Blue, Silver Shadow, Navy और Mint कलर ऑप्शंस में आता है.

यह भी पढ़ें:

iPhone 17 Series लॉन्च होने की तारीख आई सामने! कंपनी की चूक से हुआ खुलासा, इस दिन होगा इवेंट

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *