Last Updated:
20 अगस्त को होने वाले लॉन्च इवेंट में गूगल एक साथ कई प्रोडक्ट्स पेश करेगा. इनमें स्मार्टफोन के अलावा नई Pixel Watch और TWS ईयरबड्स शामिल हैं.
हाइलाइट्स
- Pixel 10 Pro सीरीज़ फोन नए Moonstone कलर में आ सकते हैं.
- Pixel 10 Pro सीरीज़ में गूगल का अगला हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर होगा.
- Pixel Buds 2a की तस्वीरें बिना चार्जिंग केस के सामने आई हैं.
लीक हुए फोटोज़ से पता चला है कि Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में पहले की तरह सिग्नेचर कैमरा बार डिज़ाइन होगा, लेकिन नए रंग में यह और भी प्रीमियम लग रहा है. पीछे की तरफ गोल किनारे और साफ लुक दिया गया है. अभी यह क्लियर नहीं है कि स्टैंडर्ड Pixel 10 मॉडल भी इसी कलर में आएगा या नहीं.
Photo credit: Evan Blass
बाकी मॉडल्स पर सस्पेंस
इस लीक में सिर्फ Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL दिखाई दिए हैं. स्टैंडर्ड Pixel 10 और Pixel 10 Pro Fold के बारे में कोई नई जानकारी नहीं है. हालांकि, पहले सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Pixel 10 Pro Fold Jade और Moonstone कलर ऑप्शंस में आएगा.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
.