मरीजों के लिए खुशखबरी, अब इस अस्पातल में कूल्हे-घुटने का प्रत्यारोपण होगा फ्री

Last Updated:

Free Hip and Joint Replacement: बिहार की राजधानी पटना मेडिकल कॉलेज में अब कूल्हे और घुटने का रिप्लेसमेंट करवाने के लिए मरीजों को मोटी रकम खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है. अब यह सर्जरी पूरी तरह से फ्री होगी. इसके…और पढ़ें

मरीजों के लिए खुशखबरी, अब इस अस्पातल में कूल्हे-घुटने का प्रत्यारोपण होगा फ्रीअब पीएमसीएच में कूल्हे व घुटने का प्रत्यारोपण फ्री
पटना: बिहार के गरीब मरीजों के लिए राहत की खबर है. अब कूल्हे और घुटने का रिप्लेसमेंट फ्री में होगा. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में यह सर्जरी पूरी तरह मुफ्त होगी, जिसमें एक रूपये भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. अब सारा खर्च स्वास्थ्य विभाग उठाएगा. यह सुविधा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में अब उपलब्ध है. पहले यहां मरीजों को मुफ्त उपचार मिलता था, लेकिन दवा और उपकरण खुद लाने पड़ते थे. अब राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा, जिससे इलाज पूरी तरह से फ्री होगा.

जानें कौन होंगे लाभार्थी 

पीएमसीएच में कूल्हे और घुटने का फ्री रिप्लेसमेंट उन मरीजों को मिलेगा, जो बीपीएल कार्डधारी हैं या जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है. ऐसे मरीजों के लिए सर्जरी पूरी तरह मुफ्त होगी. इसके लिए मरीजों को 1 लाख से 1 लाख 60 हजार तक की अनुदान राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी. इस योजना की जानकारी गरीब मरीजों तक पहुंचाने के लिए अस्पताल के हड्डी रोग विभाग, ओपीडी और अन्य परिसरों में बड़े होर्डिंग लगाए जाएंगे. साथ ही जल्द एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर कॉल कर मरीज जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

निजी अस्पतालों में खर्च

डॉक्टर्स के अनुसार, बड़े प्राइवेट अस्पतालों में प्रत्यारोपण का खर्च बहुत अधिक होता है, करीब 5-6 लाख रुपये तक. बता दें कि पीएमसीएच के हड्डी विभाग में 2009 से प्रत्यारोपण हो रहा है, लेकिन अब यह पूरी तरह फ्री होगा. जहां बदले हुए जोड़ की लाइफ साल से अधिक हो सकती है.

homelifestyle

मरीजों के लिए खुशखबरी, अब इस अस्पातल में कूल्हे-घुटने का प्रत्यारोपण होगा फ्री

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *