NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला रहा. इस दौरान इसे निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला. 1 अगस्त को बोली लगाने के तीसरे और आखिरी दिन आईपीओ को कुल 41 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें 3.51 करोड़ शेयरों के लिए 144.03 करोड़ शेयरों की बोली लगी. रिटेल निवेशकों ने 7.73 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 34.98 गुना और (QIB) ने 103.97 गुना अधिक बोली लगाई.
सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट का इंतजार है, जो 4 अगस्त को होने की उम्मीद है. अलॉटमेंट के बाद 5 अगस्त को निवेशकों को मिलने वाले शेयर उनके डीमैट अकाउंट में जमा करा दिए जाएंगे और जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे उनके लिए रिफंड का प्रॉसेस भी उसी दिन से शुरू हो जाएगा. BSE व NSE पर आईपीओ की लिस्टिंग 6 अगस्त को होने के लिए प्रस्तावित है. निवेशक चाहे तो बीएसई और एनएसई पर NSDL IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
BSE पर कैसे चेक करें स्टेटस
- सबसे पहले बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
- अब इश्यू टाइप में ‘इक्विटी’ चुनें.
- इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यु में जाकर ‘इश्यू नेम’ में ‘नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड’ चुनें.
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन (Permanent Account Number) नंबर डालें.
- वेरिफिकेशन के लिए ‘कैप्चा’ लिखें.
- अब अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए ‘Search’ पर क्लिक करें.
- आपको स्क्रीन पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा.
NSE पर कैसे चेक करें NSDL IPO Allotment Status
- सबसे पहले NSE की वेबसाइट पर आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाएं.
- अब ‘इक्विटी और SME IPO bid details’ को सिलेक्ट करें.
- इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी का सिंबल ‘NSDL’चुनें.
- अब अपना पैन डिटेल और ऐप्लीकेशन नंबर डालें.
- शेयर अलॉटमेंट डिटेल्स चेक करने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
MUFG Intime पर कैसे चेक करें NSDL IPO स्टेटस
- इश्यू रजिस्ट्रार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आईपीओ अलॉटमेंट पेज पर जाए.
- अब ड्रॉप डाउन मेन्यु से कंपनी का नाम ‘नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड’ को चुनें.
- यह ध्यान रखना जरूरी है कि शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को अंतिम रूप दिए जाने के बाद ही कंपनी का नाम दिखाई देगा.
- पैन, एप्लिकेशन नंबर, डीपी आईडी या अकाउंट नंबर इनमें से कोई एक ऑप्शन चुने.
- चुने गए विकल्प के अनुसार अपना डिटेल भरें.
- ‘सर्च’ पर क्लिक करने के साथ आपको अपना अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
NSDL आईपीओ का आज GMP
3 अगस्त यानी कि रविवार को ग्रे मार्केट में NSDL आईपीओ का GMP 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि इससे एक दिन पहले 2 अगस्त को इसका जीएमपी 118 रुपये था. यानी कि महज एक दिन में इसमें 2 रुपये का उछाल आया है. आईपीओ की कीमत 800 रुपये प्रति शेयर है. इस आधार पर, अनुमानित लिस्टिंग 920 रुपये (800 रुपये+120 रुपये जीएमपी) पर हो सकती है. यानी कि प्रति शेयर 15 परसेंट तक मुनाफे की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
खत्म हुआ इंतजार! आज से खुल गया NSDL का IPO, ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा स्टॉक
.