Last Updated:
How to Shine Gold Jewelry at Home: पुराने सोने के गहने धीरे-धीरे अपनी चमक खो देते हैं और पहनने में पहले जैसा आकर्षण नहीं दिखता. लेकिन ये एक तरीका आपके गहनों में फिर से नई रौनक ला सकता है. यह तरीका खासकर उन गहनो…और पढ़ें
पुराने गहनों में नई चमक लौटाने का तरीका
इस नुस्खे में खास चीज है महरून रंग का सिंदूर जो किसी भी दुकान में आसानी से मिल जाएगा. खास बात की ये बेहद किफायती तरीका है, आप सिर्फ़ 10 या 20 रुपये के सिंदूर से भी अपने गहनों की चमक वापस पा सकती हैं. पुराने समय में गांव की महिलाएं त्योहार, शादी या किसी खास मौके से पहले इसी तरीके से अपने गहनों की चमक लौटाती थीं. सबसे पहले गहनों को साफ सूती कपड़े से अच्छे से पोंछ लें, ताकि उन पर धूल या नमी न रह जाए. इसके बाद महरून रंग के सिंदूर की हल्की परत पूरे गहने पर लगाएं और ऊपर एक और परत चढ़ा दें. गहनों को ऐसे ही पूरी रात के लिए रख दें. सुबह उठकर उन्हें साफ और सूखे कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ दें. बस आपके गहनों में पहले जैसी सुनहरी चमक लौट आएगी.
महरून सिंदूर कैसे करता है काम?
महरून रंग के सिंदूर में मौजूद महीन कण सोने की सतह पर जमी परत को हल्के-हल्के साफ कर देते हैं. साथ ही यह गहनों पर एक अस्थायी कोटिंग बना देता है, जिससे उनकी सुनहरी चमक और गहरी हो जाती है. इस तरीके में न तो कोई केमिकल का इस्तेमाल होता है और न ही गहनों को कोई नुकसान पहुंचता है.
.