सोना पड़ गया फीका? सिर्फ 10 रुपए में वापस पाएं खोई चमक

Last Updated:

How to Shine Gold Jewelry at Home: पुराने सोने के गहने धीरे-धीरे अपनी चमक खो देते हैं और पहनने में पहले जैसा आकर्षण नहीं दिखता. लेकिन ये एक तरीका आपके गहनों में फिर से नई रौनक ला सकता है. यह तरीका खासकर उन गहनो…और पढ़ें

Sone ke Gehne Chamkane ka Tarika: अक्सर ऐसा होता है कि लंबे समय तक अलमारी या ट्रंक में रखे सोने के गहनों की चमक फीकी पड़ जाती है. उनका सुनहरा रंग मटमैला हो जाता है और पहनने में उनका आकर्षण पहले जैसा नहीं रहता. ज्यादातर लोग ऐसे समय में महंगी पॉलिश के लिए ज्वेलरी शॉप का रुख करते हैं, लेकिन पहाड़ की गृहिणियों के बीच एक आसान और सस्ता घरेलू नुस्खा खूब चर्चित है. यह नुस्खा पुराने गहनों को फिर से नया जैसा चमका देता है.

पुराने गहनों में नई चमक लौटाने का तरीका
इस नुस्खे में खास चीज है महरून रंग का सिंदूर जो किसी भी दुकान में आसानी से मिल जाएगा. खास बात की ये बेहद किफायती तरीका है, आप सिर्फ़ 10 या 20 रुपये के सिंदूर से भी अपने गहनों की चमक वापस पा सकती हैं. पुराने समय में गांव की महिलाएं त्योहार, शादी या किसी खास मौके से पहले इसी तरीके से अपने गहनों की चमक लौटाती थीं. सबसे पहले गहनों को साफ सूती कपड़े से अच्छे से पोंछ लें, ताकि उन पर धूल या नमी न रह जाए. इसके बाद महरून रंग के सिंदूर की हल्की परत पूरे गहने पर लगाएं और ऊपर एक और परत चढ़ा दें. गहनों को ऐसे ही पूरी रात के लिए रख दें. सुबह उठकर उन्हें साफ और सूखे कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ दें. बस आपके गहनों में पहले जैसी सुनहरी चमक लौट आएगी.

बागेश्वर की स्थानीय जानकार महिला किरन पांडे के अनुसार यह नुस्खा खासकर उन गहनों के लिए ज्यादा असरदार है, जो सालों तक रखे रहने से मटमैले हो गए हों. शादी-ब्याह या त्यौहार के मौके पर महिलाएं चाहती हैं कि उनके गहने बिल्कुल नए जैसे दिखें. इस तरीके से वे बिना ज्यादा खर्च किए शानदार परिणाम प्राप्त कर सकती हैं.

महरून सिंदूर कैसे करता है काम?
महरून रंग के सिंदूर में मौजूद महीन कण सोने की सतह पर जमी परत को हल्के-हल्के साफ कर देते हैं. साथ ही यह गहनों पर एक अस्थायी कोटिंग बना देता है, जिससे उनकी सुनहरी चमक और गहरी हो जाती है. इस तरीके में न तो कोई केमिकल का इस्तेमाल होता है और न ही गहनों को कोई नुकसान पहुंचता है.

पहाड़ की कई बुजुर्ग महिलाएं बताती हैं कि पुराने जमाने में जब पॉलिश का चलन नहीं था, तब यही तरीका गहनों को चमकाने के लिए अपनाया जाता था. शादी से पहले बहू के गहने इसी तरह तैयार किए जाते थे, ताकि वे दुल्हन के श्रृंगार में चार चांद लगा सकें. आज भी यह नुस्खा उतना ही लोकप्रिय है. कई महिलाएं इसे अपनाने के बाद मजाक में कहती हैं कि अब ननद, देवरानी या पड़ोसन पूछेगी, “जीजी, नया लिया क्या?”

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सोना पड़ गया फीका? सिर्फ 10 रुपए में वापस पाएं खोई चमक

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *