Gold Price Today: टैरिफ टेंशन और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव न किए जाने के बीच, बुधवार, 6 अगस्त 2025 को सोने की कीमतों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है. वैश्विक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. आज भारत में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,02,000 रुपये की दर से बिक रहा है.
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के बाद गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दरों में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की है, वहीं अमेरिका के फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) ने भी दरों में कटौती से इनकार किया है. इसके अतिरिक्त, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगातार 25% टैरिफ की चेतावनी और रूस से तेल खरीदने पर प्रतिबंध की धमकी ने भी वैश्विक बाजारों में अस्थिरता पैदा कर दी है. इसका असर भारत और अमेरिका के लगभग 87 बिलियन डॉलर के व्यापार पर पड़ सकता है.
आपके शहर का ताजा भाव
देश भर के प्रमुख शहरों में आज के सोने के दाम देखें तो, दिल्ली में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,02,380 रुपये और 22 कैरेट सोना 93,860 रुपये में बिक रहा है. अहमदाबाद और पटना में 24 कैरेट सोना 1,02,280 रुपये और 22 कैरेट 93,760 रुपये की दर पर उपलब्ध है. आर्थिक राजधानी मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,230 और 22 कैरेट सोने की कीमत 93,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कैसे तय होता है रेट?
गौरतलब है कि सोने और चांदी के भाव प्रतिदिन तय किए जाते हैं, जिन पर विदेशी मुद्रा विनिमय दर, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, सीमा शुल्क और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की स्थिति का प्रभाव पड़ता है. जब वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता का माहौल बनता है, तब निवेशक शेयर बाजार से हटकर सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करते हैं, जिसमें सोना प्रमुख होता है. भारत में सोना न केवल एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, बल्कि इसका सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी अत्यधिक है.
शादियों और त्योहारों में सोने की मांग बढ़ जाती है और यह संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है. सोना हर दौर में महंगाई की तुलना में बेहतर रिटर्न देने वाला निवेश साबित हुआ है, यही कारण है कि इसकी मांग हमेशा बनी रहती है.
.