Last Updated:
Hibiscus plant health benefits : इसका फूल जितना दिखने में सुंदर लगता है, उतना ही हमारी सेहत के लिए रामबाण है. इसका पौधा लगभग हर जगह आसानी से मिल जाता है. इसके पत्ते, फूल और जड़ सभी उपयोगी हैं.
इन तरीकों से करें यूज
डॉ. अमित बताते हैं कि जिस किसी को त्वचा संबंधित समस्या है, त्वचा पर रेशेज पड़ जाते हैं, ऐसे लोग इसके दो से तीन फूलों को सुबह शाम सेवन करें. इससे त्वचा संबंधित बीमारी ठीक हो जाती है. जिन महिलाओं को मासिक धर्म में समस्या रहती है, वे इसकी पत्तियों का दो चम्मच रस निकालकर आधे गिलास पानी के साथ सुबह शाम लें. जिनको डायबिटीज की शिकायत है, उन्हें इसकी पत्तियों के रस का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे काफी फायदा होता है.
नोट- इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधारित है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें. Local 18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं है.