भगवान भी खुश, इंसान भी चंगा…ये फूल इतना चमत्कारी, चेहरे की झुर्रियां हटाए, बालों का झड़ना भी रोके

Last Updated:

Hibiscus plant health benefits : इसका फूल जितना दिखने में सुंदर लगता है, उतना ही हमारी सेहत के लिए रामबाण है. इसका पौधा लगभग हर जगह आसानी से मिल जाता है. इसके पत्ते, फूल और जड़ सभी उपयोगी हैं.

बाराबंकी. गुड़हल का फूल जितना देखने में सुंदर लगता है, उतना ही हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. गुड़हल का पौधा आयुर्वेद में विशेष स्थान रखता है. यह पौधा लगभग हर जगह आसानी से मिल जाता है. इसकी पत्तियां और फूल हमारे शरीर में लगने वाली कई गंभीर बीमारियों में लाभकारी हैं. आयुर्वेद में गुड़हल का यूज कई रोगों के उपचार में किया जाता है. इसके नियमित सेवन से कई स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. गुड़हल के हर हिस्से में औषधीय गुणों का खजाना मौजूद है. इसके पत्ते, फूल और जड़ सभी औषधीय लिहाज में उपयोगी हैं.

इन तरीकों से करें यूज

गुड़हल हमें डायबिटीज, त्वचा की एलर्जी, बालों की समस्या और मासिक धर्म संबंधित कई परेशानियों में राहत दिलाता है. जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉ. अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) लोकल 18 से कहते हैं कि गुड़हल के पौधे में कई औषधीय गुण होते हैं. जिस किसी को बाल में रूसी का समस्या है, वो गुड़हल के पत्तियों का रस निकालकर लगा ले. रूसी की समस्या खत्म हो जाएगी. जिनके बाल झड़ रहे हैं या गंजापन होने लगा है, वे गुड़हल के फूलों को तिल के तेल में पकाकर रात में प्रतिदिन बालों की जड़ों में लगाएं.

शुगर वाले करें ये काम 

डॉ. अमित बताते हैं कि जिस किसी को त्वचा संबंधित समस्या है, त्वचा पर रेशेज पड़ जाते हैं, ऐसे लोग इसके दो से तीन फूलों को सुबह शाम सेवन करें. इससे त्वचा संबंधित बीमारी ठीक हो जाती है. जिन महिलाओं को मासिक धर्म में समस्या रहती है, वे इसकी पत्तियों का दो चम्मच रस निकालकर आधे गिलास पानी के साथ सुबह शाम लें. जिनको डायबिटीज की शिकायत है, उन्हें इसकी पत्तियों के रस का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे काफी फायदा होता है.

नोट- इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधारित है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें.  Local 18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं है.

homelifestyle

इस फूल से भगवान भी खुश, इंसान भी चंगा…झुर्रियां हटाए, बालों का झड़ना भी रोके

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *