Glowing Skin: दमकती हुई स्किन पाने के लिए इन चीजों से करें फेशियल, रक्षाबंधन पर दिखेंगी सबसे सुंदर

तीज-त्योहार के मौके पर हर लड़की खुद को खूबसूरत बनाने का मौका नहीं छोड़ती हैं। ऐसे में आपने देखा होगा कि फेस्टिवल से पहले पार्लर के बाहर लंबी लाइने लगी रहती हैं। वहीं पार्लर जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के लिए अच्छी-खासी रकम चुकानी पड़ती है। वहीं कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स लगाने से हमारी स्किन पर इसका इफेक्ट होने लगता है। साथ ही पार्लर में समय और पैसा दोनों खर्च हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर कोई स्पॉट भी आ जाए, तो पूरा फेस्टिव लुक ही खराब हो जाता है।

ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन पर ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं। साथ ही पार्लर जाकर पैसे भी नहीं खर्च करना चाहती हैं, तो आप अपने घर पर फेशियल कर सकती हैं। इस फेशियल को आप रक्षाबंधन के पर्व से एक सप्ताह पहले कर सकती हैं। ऐसे में फेस्टिवल वाले दिन आपका चेहरा एकदम हीरे की तरह चमकने लगता है। वहीं आप घर में रखी चीजों की मदद से फेशियल कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा एकदम क्लीन हो जाएगा। साथ ही रक्षाबंधन पर आपका लुक बेहद गॉर्जियस दिखेगा।

होममेड फेशियल के लिए सामग्री

कच्चा दूध
कॉफी पाउडर
टोनर
गुलाब जल
गाय का घी
नींबू का रस
शहद
मुल्तानी मिट्टी
दही
बादाम का तेल
टी ट्री ऑयल

फेशियल करने का तरीका

सबसे आपको फेस पर कच्चा दूध लगाकर टिशू की मदद से फेस साफ करना है।
अब कॉफी पाउडर, टोनर गुलाब जल और चीनी मिक्स करके स्क्रब करें।
फेस क्लीन करने के बाद गाय के घी की कुछ बूंदे और चार नींबू की बूंद और शहद लेकर फेस पर मसाज करें।
फिर आखिरी में आपको मुल्तानी मिट्टी और दही लेकर मिक्स करना है और फेस पैक की तरह अप्लाई करना है।
अब इसको लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
वहीं जब फेस पैक सूख जाए, तो मालिश करते हुए इस फेस पैक को हटा दें।
फेस पैक हटाने के बाद चेहरे पर बादाम के तेल और मॉइश्चराइजर लेकर फेस पर अप्लाई करें।

जरूरी टिप्स

अगर आपका फेस ज्यादा ऑयली है, तो फेस पर घी लगाने से बचना चाहिए।
अगर फेस पर नींबू का रस एलर्जी करता है, तो आपको उसे भी नहीं लगाना चाहिए।
आपको फेस पर ज्यादा देर स्क्रब नहीं करना है।
किसी भी मसाज को ज्यादा तेज नहीं करना चाहिए।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *