Ghost Story: रात 12 बजे दिखा ‘मौत का गड्ढा’! 100 हाथ गहरी खाई में लेटा मिला विशालकाय भूत

Last Updated:

Chhatarpur Ghost Story: छतरपुर के नत्थू अहिरवार ने बताया एक डरावना किस्सा. रात 12 बजे उन्होंने अपने खेत के रास्ते पर एक फुट के गड्ढे को 100 हाथ गहरी खाई में बदलते देखा, जिसमें विशालकाय भूत लेटा था. जानिए कैसे दोस्तों के मज़ाक ने उनकी जान बचाई और भूत क्यों गला दबाते हैं.

Ghost Story: छतरपुर जिले के रहने वाले नत्थू अहिरवार जिनके मन में आज भी एक डरावना किस्सा मौजूद है. दरअसल, नत्थू ने रात 12 बजे एक ऐसा दृश्य देखा जिसे देखकर वो सहम गए. हालांकि, उनके साथ उनके दोस्त थे जिनकी वज़ह से वो मौत के मुंह से बाहर निकल कर आ गए. सुनिए नत्थू की कहानी उन्हीं की जुबानी…

नत्थू बताते हैं कि कुछ समय पहले की बात है कि हम चार पांच लोग रात 12 बजे पहाड़ के पीछे अपने खेत में जा रहे थे. हम सभी पैदल ही चल रहे थे, सामने एक फुट का गड्ढा दिखता है. जो हम हर दिन ही देखते थे. लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह गड्ढा हम सभी को 100‌ हांथ की गहराई के बराबर दिखता है.

विशाल भूत लेटा नजर आया 
कुछ ही सेकंड में उसी गहराई में एक विशाल सा भूत लेटा दिखाई देता है. इसकी आंखें बड़ी-बड़ी थीं. दोनों आंखे उसकी पाव-पाव भर की थीं. हाथ-पैर उसके डबल थे. उसका शरीर हमसे कई गुना डबल था. दांत, नाखून, बाल सब बड़े थे. हम देखकर हैरान थे कि ये क्या है. हम समझ ही नहीं पा रहे थे कि 1 मिनट पहले जो गड्ढा था वह खाई में कैसे बदल गया? फिर उसमें विशाल शरीर का आदमी कहां से आ गया?  लेकिन साथ में जो दोस्त था उन्होंने मज़ाक में कहा, चलो इसी के ऊपर लात रखकर निकलते हैं. इसके बाद वह तुरंत गायब हो गया. ये डरावना सीन भले ही कुछ मिनट का था लेकिन आज भी हमें ये सीन याद आ जाता है.

भूत दबा देते हैं गला 
नत्थू का कहना है कि अगर मेरे साथ चार-पांच लोग नहीं होते तो उसे दिन मरना तय था. क्योंकि यह भूत आपको पहले डराते हैं इसके बाद आपको दबाते हैं. यह भूत व्यक्ति को इतना डरा देता है कि वह इतना सहम जाता है कि उसके अंदर की शक्ति ही नहीं बचती है. भूतों को देखकर व्यक्ति मानसिक तौर से इतना कमजोर हो जाता है कि वह अपने घर तक भी नहीं जा सकता है.‌

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

Ghost Story: रात 12 बजे दिखा ‘मौत का गड्ढा’! 100 हाथ गहरी खाई में लेटा मिला…

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *