Last Updated:
उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद मरीजों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. टीआरएफ (Trust Response Fund) योजना के तहत अब महंगी से महंगी सीटी स्कैन (CT Scan) जांच भी मात्र 1 रुपये में कराई जा स…और पढ़ें
मऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत देते हुए टीआरएफ (Trust Response Fund) योजना के तहत सीटी स्कैन (CT Scan) जैसी महंगी जांच मात्र 1 रुपये में कराने की सुविधा शुरू की है.
यह योजना खास तौर पर बीपीएल कार्डधारकों, अंत्योदय योजना लाभार्थियों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के मरीजों और ऐसे मरीजों के लिए है जिन्हें सरकारी डॉक्टर द्वारा रेफर किया गया हो.
कैसे मिलेगा लाभ?
– मरीज को पहले अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या सीएचसी में डॉक्टर को दिखाना होगा।
– डॉक्टर की सलाह और जरूरत पड़ने पर मरीज को जिला अस्पताल में रेफर किया जाएगा।
– रेफरल पर्ची और आधार कार्ड लेकर सोमवार से शनिवार, सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच जिला अस्पताल पहुंचकर जांच कराई जा सकती है।
योजना का उद्देश्य
सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संतोष यादव के अनुसार, इस योजना का मकसद गरीब तबके के मरीजों को महंगी जांचों की सुविधा बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध कराना है, ताकि वे समय पर इलाज करवा सकें. अक्सर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मरीज जरूरी जांच नहीं करा पाते और सही समय पर इलाज न मिलने से उनकी जान तक चली जाती है.
सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संतोष यादव के अनुसार, इस योजना का मकसद गरीब तबके के मरीजों को महंगी जांचों की सुविधा बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध कराना है, ताकि वे समय पर इलाज करवा सकें. अक्सर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मरीज जरूरी जांच नहीं करा पाते और सही समय पर इलाज न मिलने से उनकी जान तक चली जाती है.
सरकार की यह पहल न सिर्फ महंगे टेस्ट को आम लोगों की पहुंच में लाएगी बल्कि समय पर जांच होने से इलाज में तेजी आएगी और मरीजों को बड़ी आर्थिक राहत भी मिलेगी.