Last Updated:
Face per kachcha doodh lagane ke fayde: कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से स्किन पोर्स की गंदगी हटती है. इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को पोषण देता है. दूध, शहद, हल्दी, गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी में कच्चा दूध…और पढ़ें

चेहरे पर कच्चा दूध लगाने का तरीका
-आप कच्चा दूध को कुछ चीजों के साथ मिलाकर लगाएंगी तो आपका चेहरा दमक उठेगा. कच्चे दूध में शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. इससे रंग साफ होता है.
-दूध और हल्दी का वर्षों से इस्तेमाल किया जा रहा है. आप एक चम्मच कच्चे दूध में थोड़ी सी हल्दी डालकर मिक्स करें. इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं. थोड़ी देर सूखने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें.
त्वचा पर कच्चा दूध लगाने के फायदे
कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से स्किन के पोर्स में मौजूद गंदगी हटती है. आप चाहें तो सिर्फ कच्चे दूध को कॉटन की मदद से गालों पर लगाएं. एक मिनट मालिश करें और फिर चेहरा साफ कर लें. दरअसल, कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो ये सब फायदे पहुंचाता है. स्किन को भरपूर पोषण देता है. डीप क्लिनिंग होती है. चेहरा सॉफ्ट, दाग-धब्बे रहित और गोरा, निखरा सा दिखेगा.
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें
.