कच्चे दूध से पाएं दिमकती और गोरी त्वचा, 4 तरीके से चेहरे पर लगाएं, हफ्ते भर में दिखेगा फर्क

Last Updated:

Face per kachcha doodh lagane ke fayde: कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से स्किन पोर्स की गंदगी हटती है. इसमें लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को पोषण देता है. दूध, शहद, हल्दी, गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी में कच्चा दूध…और पढ़ें

Face per kachcha doodh lagane ke fayde:चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के फायदेदूध में लैक्टिक एसिड त्वचा को पोषण देता है.
Face per kachcha doodh lagane ke fayde: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा साफ-सुथरी और बेदाग नजर आए. एक भी चेहरे पर कोई डार्क स्पॉट, एक्ने, मुंहासे होता नहीं है कि लड़कियां न जाने क्या-क्या केमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद कर लगाने लगती हैं. ये दवाएं, क्रीम, स्किन केयर प्रोडक्ट्स कुछ लोगों को साइड एफेक्ट्स भी देते हैं. ऐसे में आप त्वचा संबंधित समस्याओं से परेशान हैं, चेहरे को निखारने का नेचुरल तरीका ढूंढ रही हैं तो आप कच्चा दूध इस्तेमाल करना शुरू कर दें. जानिए, चेहरे पर कच्चे दूध को कैसे करें इस्तेमाल और क्या लाभ होगा.

चेहरे पर कच्चा दूध लगाने का तरीका
-आप कच्चा दूध को कुछ चीजों के साथ मिलाकर लगाएंगी तो आपका चेहरा दमक उठेगा. कच्चे दूध में शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. इससे रंग साफ होता है.

-आप गुलाब जल एक चम्मच, थोड़ा सा बेसन और दो चम्मच कच्चा दूध डालकर मिक्स करें. इसे चेहरे पर पेस्ट की तरह अप्लाई करके 20 मिनट के लिए छोड़ दें. अब इसे मसाज करते हुए चेहरे से हटा लें.

-दूध और हल्दी का वर्षों से इस्तेमाल किया जा रहा है. आप एक चम्मच कच्चे दूध में थोड़ी सी हल्दी डालकर मिक्स करें. इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं. थोड़ी देर सूखने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें.

-इसी तरह मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर मालिश करें ताकि सारी गंदगी हट जाए. इससे दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन कम हो सकते हैं.

त्वचा पर कच्चा दूध लगाने के फायदे
कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से स्किन के पोर्स में मौजूद गंदगी हटती है. आप चाहें तो सिर्फ कच्चे दूध को कॉटन की मदद से गालों पर लगाएं. एक मिनट मालिश करें और फिर चेहरा साफ कर लें. दरअसल, कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो ये सब फायदे पहुंचाता है. स्किन को भरपूर पोषण देता है. डीप क्लिनिंग होती है. चेहरा सॉफ्ट, दाग-धब्बे रहित और गोरा, निखरा सा दिखेगा.

अंशुमाला

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें

अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें

homelifestyle

Face per kachcha doodh lagane ke fayde:चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के फायदे

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *