गैस, अपच, पाइल्स का रामबाण इलाज है छत्तीसगढ़ में मिलने वाला ये हरा साग, इम्यूनिटी भी बढ़ेगी

Last Updated:

Health Tips: रायपुर के आयुर्वेदाचार्य डॉ. राजेश सिंह के अनुसार, पाइल्स, गैस, ऐसिडिटी और कृमि संक्रमण के लिए ये हरा साग रामबाण औषधि है. विटामिन A, C, आयरन और कैल्शियम से भरपूर यह भाजी इम्यूनिटी भी बढ़ाती है.

हाइलाइट्स

  • बथुआ भाजी पाइल्स, गैस और अपच के लिए रामबाण औषधि है
  • बथुआ भाजी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती है
  • बथुआ भाजी विटामिन A, C, आयरन और कैल्शियम से भरपूर है
Health Tips: छत्तीसगढ़ की पारंपरिक हरी भाजियों में बथुआ भाजी न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से यह अनेक बीमारियों की रामबाण औषधि मानी जाती है. रायपुर स्थित श्री नारायण प्रसाद अवस्थी शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश सिंह बताते हैं, बथुआ का वैज्ञानिक नाम Chinopodium Album है. यह भाजी आयुर्वेद में अपने क्षारीय स्वभाव और पाचन तंत्र को सुधारने वाले गुणों के लिए जानी जाती है.

पाइल्स का रामबाण इलाज
डॉ. सिंह के अनुसार, बथुआ भाजी विशेषकर अर्श रोग यानी बवासीर (Piles) से पीड़ित व्यक्तियों के लिए अत्यंत लाभकारी होती है. बवासीर के रोगियों को अक्सर पेट साफ न होने और मल त्याग में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बथुआ भाजी का सेवन करने से पेट आसानी से साफ होता है. मल निष्कासन सरलता से होता है, जिससे रोगी को काफी राहत मिलती है. यह भाजी शरीर में जमी गंदगी को बाहर निकालने में सहायक है और प्राकृतिक तरीके से शरीर की सफाई करती है.

गैस, ऐसिडिटी के लिए औषधि
बथुआ भाजी को पारंपरिक रूप से उबालकर या उड़द की दाल के साथ पकाकर सब्जी के रूप में सेवन किया जाता है. इसका रस निकालकर पीने से भी गहरी आंतरिक सफाई होती है. यह भोजन को पचाने में मदद करता है और जिन लोगों को बार-बार गैस बनना, अपच या पेट भारीपन की शिकायत रहती है, उनके लिए भी बथुआ किसी औषधि से कम नहीं है. इसका क्षारीय स्वभाव एसिडिटी को भी नियंत्रित करता है.

इम्यूनिटी भी मजबूत होगी
इसके अलावा आयुर्वेद में बथुआ को कृमिनाशक (वॉर्म किलर) भाजी के रूप में जाना जाता है, जिन लोगों को आंतों में कीड़े यानी कृमि की शिकायत होती है. उन्हें बथुआ भाजी नियमित रूप से खाने की सलाह दी जाती है. यह भाजी शरीर में आंतरिक संक्रमण से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है.

बथुआ भाजी में इतने गुण
बथुआ भाजी विटामिन A, C, आयरन और कैल्शियम का भी अच्छा स्रोत है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और त्वचा, आंखों व हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है. गांवों में यह भाजी सर्दियों के मौसम में अधिक मात्रा में खाई जाती है क्योंकि यह शरीर को गर्माहट देने के साथ-साथ पोषण भी देती है. निष्कर्षतः, छत्तीसगढ़ की यह पारंपरिक भाजी केवल भोजन का हिस्सा नहीं बल्कि पूर्णतः एक प्राकृतिक औषधि है. आधुनिक जीवनशैली में जब पेट से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे समय में बथुआ भाजी एक सस्ता, सरल और सुलभ समाधान हो सकता है.

homelifestyle

गैस, अपच, पाइल्स का रामबाण इलाज है छत्तीसगढ़ में मिलने वाला ये हरा साग

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *