गेरेना फ्री फायर मैक्स ने आज यानी 18 अगस्त के लिए रिडीम कोड जारी कर दिए हैं. प्लेयर्स इन कोड को रिडीम कर कई रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं, जिनमें वेपन स्किन, गोल्ड, डायमंड और कैरेक्टर आदि शामिल हैं. इसके अलावा इन कोड से कई ऐसे प्रीमियम आइटम्स भी हासिल किए जा सकते हैं, जो स्टैंडर्ड गेमप्ले के जरिए काफी मुश्किल हैं.
लिमिटेड पीरियड के लिए हैं कोड्स
ध्यान रहे कि ये कोड्स सिर्फ सीमित समय के लिए ही अवेलेबल हैं, इसलिए इन्हें तुरंत रिडीम कर लें. इनमें से कुछ कोड पर मैक्सिमम यूसेज लिमिट लगी हुई है, जिसका मतलब है कि अगर किसी कोड को अधिक प्लेयर यूज कर लेते हैं तो वह बाकी कोड के मुकाबले पहले एक्सपायर हो सकता है.
कैसे करें रिडीम?
गेरेना फ्री फायर मैक्स प्लेयर के लिए इन कोड्स को रिडीम करना बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहले गेरेना फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद प्लेयर फेसबुक, एक्स, गूगल या VK ID आदि के माध्यम से लॉग-इन कर सकते हैं. लॉग-इन के बाद प्लेयर्स को इन रिडीम कोड को कॉपी कर वहां दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करना है. कोड सक्सेसफुल रिडीम होने के बाद प्लेयर के इन-गेम मेलबॉक्स में रिवॉर्ड पहुंच जाएगा. डायमंड और गोल्ड आदि आइटम्स के मामले में अकाउंट बैलेंस तुरंत अपडेट हो जाता है.
आज के कोड
FFIC33NTEUKA
ZZATXB24QES8
WD2ATK3ZEA55
HFNSJ6W74Z48
FF4MTXQPFDZ9
FFMTYKQPFDZ9
FF6WN9QSFTHX
FFRSX4CYHLLQ
FFSKTXVQF2NR
NPTF2FWSPXN9
FFDMNSW9KG2
FFCBRAXQTS9S
FFBYS2MQX9KM
FFRINGY2KDZ9
FVTCQK2MFNSK
FFNFSXTPVQZ9
RDNAFV2KX2CQ
FFNGY7PP2NWC
FFYNC9V2FTNN
FPUS5XQ2TNZK
RD3TZK7WME65
F8YC4TN6VKQ9
इन टिप्स का रखें ध्यान
इन कोड को रिडीम करने के लिए जरूरी है कि आपका अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिंक हो. गेस्ट अकाउंट के साथ इन कोड को रिडीम नहीं किया जा सकता है. ये कोड रिलीज होने के 12-18 घंटों तक वैलिड होते हैं और इन्हें इसी दौरान रिडीम किया जा सकता है. यह भी ध्यान रखें कि एक कोड को एक ही बार रिडीम किया जा सकता है.
.