Last Updated:
Gardning Tips : रायपुर में बरसात के मौसम में बारहमासी फूलों की मांग बढ़ी है. नर्सरी ऑनर दादू ने बताया कि जौरा, मोंगरा, सदा सुहाना और गुलाब जैसे फूल सालभर खिलते हैं. पौधारोपण की तकनीक आसान है.
रायपुर: अगर आप अपने घर की सुंदरता और ताजी खुशबू और रंगों से मन को सुकून देना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल बरसात का मौसम सिर्फ हरियाली ही नहीं, बल्कि बागवानी के शौकीनों के लिए रंग-बिरंगे फूलों का मौसम भी लेकर आता है. खासकर रायपुर में इन दिनों बारहमासी फूलों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. नर्सरी के ऑनर दादू ने बताया कि बरसाती सीजन में ऐसे फूल लगाना सबसे बेहतर माना जाता है, जो सालभर बगीचे की शोभा बढ़ाते हैं और मौसम बदलने के बावजूद मुरझाते नहीं.
बारहमासी फूलों की मांग सबसे ज्यादा
दादू बताते हैं कि वर्तमान में उनके नर्सरी में जौरा यानी गुड़हल, मोंगरा, सदा सुहाना और गुलाब जैसे बारहमासी फूलों की मांग सबसे ज्यादा है. इसके अलावा देसी गेंदा भी इसी कैटेगरी में आता है, जो बारहों महीने खिलता है. इन पौधों की खासियत यह है कि एक बार लगाने के बाद लंबे समय तक ये बगैर मौसम के बंधन के लगातार फूल देते रहते हैं.
पौधारोपण की तकनीक भी बेहद आसान
कीमत की बात करें तो रायपुर की नर्सरी में इन फूलों के पौधे 30 से 50 रुपए से शुरू हो जाते हैं, जो किफायती होने के साथ – साथ घर, गार्डन या बालकनी की सजावट के लिए बेहद उपयुक्त हैं. पौधारोपण की तकनीक भी बेहद आसान है, पॉलीथिन पैकेट में जो मिट्टी होती है, उसे हटाने की जरूरत नहीं, बल्कि पौधे को गमले या जमीन में रखते समय चारों तरफ से मिट्टी भर देना ही काफी है.
दादू ने आगे बताया कि बेहतर बढ़वार और फूलों की गुणवत्ता के लिए ‘गार्डन ग्रो’ नामक विशेष खाद का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें नीम खली, सरसों खली, पोटाश और डीएपी का मिश्रण होता है, जो पौधों को आवश्यक पोषण देता है और रोगों से बचाता है. बरसात के मौसम में नमी की वजह से पौधों की जड़ों को अच्छी पकड़ मिलती है, जिससे वे जल्दी बढ़ने लगते हैं.
रायपुर में सुबह 6:30 बजे से रात 9 बजे तक तेलीबांधा ब्रिज के नीचे लगने वाली नर्सरी में ये सभी बारहमासी फूल आसानी से मिल जाते हैं. यहां गार्डनिंग के शौकीन अपनी पसंद के पौधे चुन सकते हैं और साथ ही उनकी देखभाल के टिप्स भी ले सकते हैं. बरसाती मौसम में बारहमासी फूल लगाना बगीचे को लंबे समय तक हरा-भरा और आकर्षक बनाए रखने का सबसे आसान तरीका है.
.